BCCI ने दी खुशखबरी; बुमराह एशिया कप से कर सकते है वापसी, राहुल और श्रेयस नेट्स पर उतरे

0
116
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर सभी भारतीय प्रशंसकों की उत्सुक्ता चरम पर पहुँच जाएगी। BCCI ने भारत के पांच मुख्य खिलाड़ियों की मेडिकल और फिटनेस रिपोर्ट उजागर की है। जो कि, चोट के चलते इंटरनेश्नल क्रिकेट में महीनों से गायब है। बोर्ड ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास से गुजर रहे इन पांच भारतीय सितारों के लिए अच्छी खबर दी है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम शामिल है।

FIFA Ranking में भारतीय फुटबॉल टीम का कमाल, हासिल की डबल डिजिट रैंकिंग

BCCI की रिपोर्ट के अनुसार भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपने पुर्नावास के अंतिम चरण में चल रहे है। वहीं, टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की मुख्य कड़ी कहे जाने वाले के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने नेट्स में बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया है। इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करना शुरु कर दी है। पिछले साल दिसंबर के अंत में बड़ी दुर्घटना के बाद मौत को छूकर आए ऋषभ इस समय शानदार लय में तैयारी कर रहे है।

ACC Emerging Asia Cup: दोनों सेमीफाइनल आज; तय होंगे खिताबी दावेदार, IND vs PAK हो सकता है फाइनल

बुमराह ने सितंबर 2022 में खेला था अंमिम मैच

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हालत बीते एक साल से सामन्य नहीं है। उन्हें कई बार चोट के चलते इंटरनेश्नल मुकाबलों से बाहर होना पड़ा है। लेकिन, BCCI की नई रिपोर्ट को देखकर यह लग रहा है की, इस बार शायद वे पूरे 1 वर्ष बाद एशिया कप में वापसी कर सकते है। साल के शुरुआत में बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई थी। जिस कारण वे आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भाग नहीं ले पाए थे। बुमराह ने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 मैच के बाद से कोई इंटरनेश्नल मैच नहीं खेला है।

IND vs WI: 500वें मैच में विराट कोहली का कमाल, रच दिए कई कीर्तिमान

जमकर नेट प्रेक्टिस कर रहे है श्रेयस और राहुल

भारत के मिडिल ऑर्डर की जान कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर और के एल राहुल इस समय जबरदस्त तरीके से नेट पै्रक्टिस कर रहे है। BCCI की रिपोर्ट के बाद दोनों बल्लेबाजों की वापसी को लेकर यह कयास लगाए जा रहे है कि, आने वाले विश्व कप से पहले यह दोनों एशिया कप में भारत की ओर से खेल सकते है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, क्या श्रेयस और राहुल विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ?

IND vs WI: कोहली-जडेजा ने संभाला मोर्चा, पहले दिन भारत 288/4

अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में एक उभरी हुई डिस्क थी। जिसके कारण वे मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में बाहर हो गए थे। चोट के बाद मई में अय्यर की लंदन में सर्जरी हुई थी। फिलहाल वे एनसीए में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे है। उन्होंने पिछले सप्ताह अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक क्लिप भी पोस्ट की थी।

SL vs PAK 1st Test: पाकिस्तान ने जीत के साथ शुरू किया WTC का अभियान, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

अय्यर की तरह केएल राहुल ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। राहुल इसी वर्ष आईपीएल में चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वे जून में हुए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे। फिलहान राहुल भी पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे है। BCCI की मेडिकल टीम आने वाले दिनों में राहुल और अय्यर के लिए प्रशिक्षण की तीव्रता बढ़ा देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here