Tokyo Olympics: सानिया ने बनाई अंकिता रैना के साथ जोड़ी, बोपन्ना-दिविज क्वालीफाई करने से चूके

0
793
Tokyo Olympics Sania Mirza teamed up with Ankita Raina, Rohan Bopanna, Divij sharan miss out qualifying.jpg
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के भारतीय दल के लिए दो महत्वपूर्ण खबरें टेनिस से आई हैं। जहां एक और सानिया मिर्जा (Sania Mirza), युवा अंकिता रैना (Ankita Raina) के साथ जोड़ी बनाकर महिला टेनिस डबल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वही मेंस डबल्स में इस बार कोई भारतीय नजर नहीं आएगा। क्योंकि रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी टोक्यो का टिकट हासिल करने से चूक गई है।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सानिया मिर्जा और अंकिता रैना डबल्स जोड़ी के रूप में आगामी Tokyo Olympics में भारतीय टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। 1992 में हुए बार्सिलोना ओलंपिक के बाद यह पहला मौका होगा, जब मेंस डबल्स या मिक्सड डबल्स में कोई भारतीय जोड़ी मौजूद नहीं होगी क्योंकि रोहन बोपन्ना और दिविज शरण (Divij Sharan) दोनों ही खिलाड़ी क्वालीफाई करने से चूक गए हैं।

Wimbledon 2021: सानिया-माटेक की जोड़ी ने दूसरे दौर में बनाई जगह

सानिया को प्रोटेक्टेड रैंकिंग से मिला प्रवेश

सानिया मिर्जा की विश्व नंबर 9 की प्रोटेक्टेड रैंकिंग के कारण उन्हें Tokyo Olympics में महिला डबल्स में सीधे प्रवेश दिया गया। उनके बेटे इजहान के जन्म के बाद से ही सानिया मेटरनिटी लीव पर चल रही थीं। उससे पहले महिला डबल्स में उनकी विश्व रैंकिंग 9 थी। यही कारण रहा कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने उनकी रैंकिंग को प्रोटेक्टेड श्रेणी में रखा और अब टोक्यो ओलंपिक में इसी आधार पर सानिया को अपना सहयोगी चुनने की इजाजत भी दी गई।

Wimbledon 2021: एंडी मरे तीसरे दौर में, किर्गीयोस का जीत से आगाज

नियमानुसार ऐसी स्थिति में साथी के तौर पर उस ही खिलाड़ी को चुना जा सकता है जो शीर्ष 300 खिलाड़ियों की रैंकिंग में शामिल हो। ऐसे में सानिया ने विश्व रैंकिंग में 95 नंबर पर मौजूद युवा अंकिता रैना को अपने साथी के तौर पर चुना। अब सानिया मिर्जा और अंकिता रैना Tokyo Olympics की टेनिस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सानिया का यह चैथा ओलंपिक होगा। जबकि अंकिता रैना टोक्यो से अपने ओलंपिक अभियान का डेब्यू करेंगी।

Cricket Australia ने माइकल वेनुटो और जैफ वान को नियुक्त किया सहायक कोच

2016 में ओलंपिक पदक से चूकीं सानिया

2016 के रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में सानिया ने रोहन बोपन्ना के साथ मिक्स डबल्स की जोड़ी बनाई थी और शानदार प्रदर्शन किया था। बोपन्ना और सानिया सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। जहां कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में चेक गणराज्य की लूसी हरडेका (Lucie Hradecka) और राडेक स्टेपानेक (Radek Stepanek) की जोड़ी से उन्हें शिकस्त मिली। और एक ओलंपिक पदक भारत की झोली में आता-आता रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here