Home sports Tennis Wimbledon 2021 के तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, बनाया अनूठा रिकाॅर्ड

Wimbledon 2021 के तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, बनाया अनूठा रिकाॅर्ड

0
roger Federer, ash barty, coco gauff reaches third round of Wimbledon 2021

एश्ले बार्टी, कोको गाॅफ भी विंबलडन के तीसरे दौर में

लंदन। Wimbledon 2021 में रोजर फेडरर, कोको गाॅफ और एश्ले पार्टी का विजयी अभियान जारी है। तीनों ही खिलाड़ी दूसरे दौर में आसान जीत दर्ज कर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

पूर्व नंबर वन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दूसरे राउंड में रिचर्ड गास्केट को आसानी से 7-6 6-1 6-4 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। ऐसा करने वाले फेडरर पिछले 46 साल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 1975 में ऑस्ट्रेलिया के केन रोजवाल 40 साल की उम्र में विंबलडन के तीसरे राउंड में पहुंचने में सफल हुए थे। पहले दौर के मैच में बमुश्किल जीत दर्ज करने वाले फेडरर गास्केट के खिलाफ अपने पूरे रंग में नजर आए। दोनों के बीच अभी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं और सभी में फेडरर ने जीत दर्ज की है।

Tokyo Olympics: सानिया ने बनाई अंकिता रैना के साथ जोड़ी, बोपन्ना-दिविज क्वालीफाई करने से चूके

पहले सेट में गास्केट ने फेडरर को अच्छी टक्कर दी और टाई ब्रेकर तक यह सेट खींचा। लेकिन ट्राई ब्रेकर में फेडरर ने एकतरफा अंदाज में खेल कर इस सेट को 7-6 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में फेडरर ने गास्केट को कोई मौका नहीं दिया और गास्केट की लगातार सर्विस ब्रेक की। दूसरा सेट फेडरर ने 6-1 से जीता, जबकि तीसरे सेट में 6-4 से जीत दर्ज की।

Wimbledon 2021: बार्टी-गाॅफ भी अगले राउंड में

वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग में नंबर वन एश्ले बार्टी भी Wimbledon 2021 के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। बार्टी ने दूसरे दौर में ब्लिंकोवा को 6-4 6-3 से शिकस्त दी। करीब 2 साल के अंतराल के बाद ग्रास कोर्ट पर वापसी करने वाली बार्टी ने मैच के दौरान जबरदस्त रिटर्न दिखाए और मैच को आसानी से अपने नाम किया। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त कोको गाॅफ ने अनुभवी वेसनीना को लगातार सेटों में 6-4 6-3 से हराकर तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version