Home sports Tennis Billie Jean King Cup: Sania Mirza-Ankita Raina की जोड़ी पर रहेगा दारोमदार

Billie Jean King Cup: Sania Mirza-Ankita Raina की जोड़ी पर रहेगा दारोमदार

0

बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में खेलेंगी Sania Mirza

नई दिल्ली। अनुभवी स्टार टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza और देश की शीर्ष रैंकिंग वाली एकल टेनिस खिलाड़ी Ankita Raina लातविया के खिलाफ अप्रैल में होने वाले बिली जीन किंग कप (Billie Jean King Cup) विश्व ग्रुप प्लेऑफ में भारत की ओर से चुनौती का सामना करेगी। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने टूर्नामेंट के लिए पांच सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले साल टीम की सदस्य रही रिया भाटिया रिजर्व खिलाड़ी होंगी।

All England Open 2021: कुछ कोरोना टेस्ट मिले पाॅजिटिव, मैचों का शिड्यूल बदला

विशाल उत्पल को टीम की कमान 
टीम की कप्तानी विशाल उप्पल को दी गई है। यह दो दिवसीय मुकाबला 16 अप्रैल से जुरमाला के लाइलुपे के राष्ट्रीय टेनिस केंद्र के इंडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाएगा। मार्च 2020 में दुबई में हुए एशिया/ओसियाना ग्रुप ए मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत ने पहली बार विश्व ग्रुप प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। लातविया को अपने ग्रुप में अमेरिका से 2-3 से शिकस्त मिली थी।

मुरली श्रीशंकर को Tokyo Olympics का टिकट

भारत की राह बड़ी कठिन 

भारत के लिए यह मुकाबला काफी कड़ा होगा क्योंकि उम्मीद है कि लातविया की चुनौती की अगुवाई पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन और दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी येलेना ओस्तापेंको करेंगी। अमेरिकी ओपन 2018 के सेमीफाइनल में पहुंची दुनिया की 56वें नंबर की अनास्तासिजा सेवास्तोवा उनका साथ देंगी। फरवरी 2018 में सेवास्तोवा की रैंकिंग 11 थी। विश्व ग्रुप प्लेऑफ को इससे पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था। इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस महामारी के कारण दो बार स्थगित किया जा चुका है।

ICC: Poonam Raut की लंबी छलांग, बल्लेबाजों में शीर्ष 20 में पहुंची

तो इस कारण मियामी और चार्ल्सटन ओपन में भाग नहीं लेंगी Sania Mirza

ऩई दिल्ली। साथी किम क्लाइस्टर्स के घुटने में लगी चोट के कारण छ: बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) इस साल के मियामी ओपन और चार्ल्सटन ओपन भाग में नहीं लेगी। इन दोनों की खिलाड़ियों ने दोनों टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। गौरतलब है कि WTA 1000 मियामी ओपन 23 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेला जाएगा, जबकि चार्ल्सटन WTA 500 इवेंट 5 से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version