ऩई दिल्ली। भारत सहित विश्व के कई देशों में Corona महामारी फिर से पैर पसारने लगी है। ऐसे में एक बार फिर से तनावपूर्ण स्थिति बनाना शुरू हो गई है। कोरोना से बचाव के लिए देश के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसका सीधा असर क्रिकेट सहित अन्य खेलों पर भी पड़ रहा है। अब BCCI ने एक और बड़ा कदम उठाया है। BCCI ने सभी उम्र की श्रेणी के घरेलू टूर्नामेंट्स को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे पहले अहमदाबाद में जारी भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज में दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई।
Saina Nehwal… बस नाम ही काफी है
घरेलू टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए विंडो तलाशेगा BCCI
भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच क्रिकेट के लिए एक और बुरी खबर आई है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI ने घरेलू टूर्नामेंट को रद्द करने का निर्णय लिया है। मैच के आयोजन के लिए पूरी टीम को एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करनी होगी, सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा। बायो-बबल का निर्माण करना होगा। जो मौजूदा हालात में खतरे से खाली नहीं। BCC के सचिव जय शाह ने यह भी कहा कि बोर्ड IPL 2021 के बाद इन टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए विंडो तलाशेगा।
All England Open 2021: कुछ कोरोना टेस्ट मिले पाॅजिटिव, मैचों का शिड्यूल बदला
खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
BCCI की तरफ से कहा गया है कि, ‘ Corona महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से साल 2020-21 का घरेलू सीजन वैसे ही देरी से शुरू हुआ। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और IPL नीलामी के बाद बोर्ड ने सफलतापूर्वक विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन करवाया। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम का भारत दौरा भी जारी है, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।’ इसलिए कुछ कड़े फैसले भी लेने पड़ सकते हैं। बमुश्किल से शुरू हुई खेल गतिविधियों पर फिर से Corona का ग्रहण लग सकता है।