Home sports Tennis Dubai Tennis Championships में सानिया मिर्जा और हरादे का सफर समाप्त

Dubai Tennis Championships में सानिया मिर्जा और हरादे का सफर समाप्त

0

नई दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Duty Free Championship, Dubai) के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के बावजूद सानिया और हरादेका की जोड़ी को शुक्रवार रात यूक्रेन की ल्युडमाइला किचेनोक और लातविया की येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ 6-2, 2-6, 7-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Pro Kabaddi League में आज 3 मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे पुणेरी पलटन को टक्कर

सानिया और हरादेका लय बरकरार रखने में नाकाम

भारत और चेक गणराज्य की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी ने 11 ब्रेक प्वॉइंट बचाए जबकि पहले सेट में 3 में से 2 ब्रेक प्वॉइंट जीतकर डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट में 1-0 की बढ़त बनाई। सानिया मिर्जा और हरादेका हालांकि लय बरकरार रखने में नाकाम रही। किचेनोक तथा ओस्टापेंको ने वापसी करते हुए दूसरा सेट जीत लिया और फिर मैच भी अपने नाम कर लिया।

ऋषभ पंत और विराट कोहली को BCCI ने दिया ब्रेक

2013 में सानिया ने जीता था यह खिताब 

सानिया ने 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यहां खिताब जीता था। तीन मिक्स्ड डबल्स सहित 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली 35 साल की सानिया भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। वह पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि डब्ल्यूटीए टूर पर 2022 उनका अंतिम सत्र होगा।

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को दी पटखनी 

दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे FIH Pro League के मैच

भारतीय पुरुष और महिला टीमों के स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League ) के घरेलू मैच 26 और 27 फरवरी को दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेले जाएंगे। ये मैच कलिंगा स्टेडियम पर होंगे। भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना से खेलेगी। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को भारतीय महिला और पुरुष टीमें इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।  महासंघ ने कहा कि मार्च के बाद होने वाले मैचों के लिए हालात की समीक्षा फरवरी के आखिर में की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version