Home Cricket Ranji Trophy: अब्दुल समद ने 68 गेंदों में ठोका शतक

Ranji Trophy: अब्दुल समद ने 68 गेंदों में ठोका शतक

0

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2021-22 में खिलाड़ियों का शतक बनाने का सिलसिला जारी है। टूर्नामेंट के पहले दिन ही 11 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी। अब इस सूची में एक और नाम जम्मू एवं कश्मीर के अब्दुल समद का जुड़ गया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले समद ने पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। अब्दुल समद 19 चौकों और दो छक्कों के साथ अभी भी नाबाद हैं।

Pro Kabaddi League में आज 3 मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे पुणेरी पलटन को टक्कर

पंत के नाम है Ranji Trophy के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम 48 गेंदों पर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। यह कीर्तिमान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2016 में झारखंड के खिलाफ अपने नाम किया था। पंत ने झारखंड के खिलाफ उस मैच में 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े थे।

ऋषभ पंत और विराट कोहली को BCCI ने दिया ब्रेक

रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक

 ऋषभ पंत 48 बॉल बनाम झारखंड 2016
अब्दुल समद 68 बॉल बनाम पुडुचेरी 2022*
नमन ओझा 69 बॉल बनाम कर्नाटक 2015
एकलव्य द्विवेदी 72 बॉल बनाम रेलवे 2015
ऋषभ पंत 82 बॉल बनाम झारखंड 2016

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को दी पटखनी 

पुडुचेरी ने पहली पारी में बनाए 343 रन 

Ranji Trophy के इस सत्र में बात जम्मू एवं कश्मीर बनाम पुडुचेरी मुकाबले की करें तो, पुडुचेरी ने पहली पारी में पारस डोगरा (108) के शतक की मदद से 343 रन बनाए। वहीं जम्मू एवं कुश्मीर की टीम ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक दो रन की लीड हासिल कर ली है। j&k ने अभी तक चार विकेट खोए हैं और समद के साथ इस समय परवेज रसूल बल्लेबाजी कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version