Madrid Open: मुचोवा ने नाओमी ओसाका को दी शिकस्त

1340
Advertisement

नई दिल्ली। मैड्रिड ओपन (Madrid Open) टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में 20वें नंबर की कैरोलिना मुचोवा ने चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी नाओमी ओसाका को करारी मात देकर सनसनी फैला दी है। चेक गणराज्य की मुचोवा ने जापान की ओसाका को तीन सेट के मुकाबले में 4-6, 6-3, 1-6 से शिकस्त दी।

Football: इंटर मिलान ने जीता Serie A Titles

ओसाका और मुचोवा का रिकॉर्ड बराबर

ओसाका फ्रेंच ओपन 2019 के बाद पहली बार क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में खेल रही थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले ओसाका ने मुचोवा को हराया था। अब दोनों का रिकॉर्ड एक-एक हो गया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी, बेलिंडा बेंसिस, पेत्रा क्वितोवा और अनस्तासिजा सेवस्तोवा अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रही।

तो इस कारण दिल्ली के खिलाफ मैदान में नहीं उतरे KL Rahul

इन खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने तमारा जिदनसेक को 6-4, 1-6, 6-3 से हरा दिया। बेंसिस ने बर्नार्डा पेरा को 3-6,6-1, 7-6 से मात दी। वहीं क्वितोवा ने एंजलिक कर्बर को 6-4, 7-5 से पराजित कर दिया।  सेवस्तोवा ने योहाना कोंटा को 6-3,6-3 से पछाड़ा। ओंस जेबुर ने स्लोएने स्टीफंस को 4-6, 6-1,6-3 से मात दी। इगा स्वितेक ने लॉरा सिगमुंड को 6-3,6-3 से हरा दिया।  पौला बडोसा ने जिल टिचमैन को 5-7, 6-1, 6-2  शिकस्त ही। वेरोनिका ने किकि बर्टेंस को 6-4,6-3 से हराकर मैड्रिड ओपन (Madrid Open) टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply