IPL 2021 पर कोरोना का साया, KKR vs RCB मैच रद्द!!

0
1014
IPL 2021 match 30 kkr vs rcb postponed after 2 kolkata players tested corona positive
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप भंयकर फैल रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के कहर का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी पड़ने लगा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है।

Madrid Open: मुचोवा ने नाओमी ओसाका को दी शिकस्त

29 IPL मैचों का सफल आयोजन, 30वां मैच किया रद्द

भारत में कोरोना महामारी के बीच IPL 2021 का आयोजन हो रहा है। अभी तक बायो-बबल यानी खिलाड़ियों के लिए कोरोना से सुरक्षित माहौल में इसका आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में कुछ मामले सामने आए थे, लेकिन टूर्नामेंट पर इसका असर नहीं पड़ा था। लेकिन अब आइपीएल 2021 पर कोरोना का साया मंडरा रहा है, क्योंकि आज का मैच रद्द कर दिया गया है।

Football: इंटर मिलान ने जीता Serie A Titles

इसलिए किया मैच रद्द 

IPL के 14वें सीजन का 30वां मैच आज यानी 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था। लेकिन KKR के खेमे में किसी खिलाड़ी या फिर सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया है।

तो इस कारण दिल्ली के खिलाफ मैदान में नहीं उतरे KL Rahul

खिलाड़ियों की तबीयत ठीक नहीं 

 रिपोर्ट की मानें तो कोलकाता की टीम के कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में केकेआर बनाम आरसीबी मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है।

BCCI ने IPL-14 में खिलाड़ियों के लिए बायो बबल को किया सख्त

बता दें कि पिछले साल यूएई में भी बायो-बबल में IPL 2020 खेला गया था, लेकिन एक भी मुकाबला स्थगित करने की नौबत नहीं आई थी, लेकिन इस बार भारत में हो रहे आइपीएल में इस तरह की परेशानी खड़ी हो गई है कि मुकाबला स्थगित किया जा रहा है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि केकेआर के खिलाड़ी आपस में भी संपर्क में आए होंगे। इसी चेन को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए BCCI ने IPL-14 में खिलाड़ियों के लिए बायो बबल को और सख्त कर दिया है, इसके बावजूद खिलाड़ी संक्रमण से नहीं बच पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here