Home sports Tennis Australian Open 2021 में धमाका, टॉप सीड ऐश बार्टी बाहर

Australian Open 2021 में धमाका, टॉप सीड ऐश बार्टी बाहर

0
Australian Open 2021 Ashleigh Barty knocked out after losing to Karolina Muchova Latest Sports News in Hindi

मेलबर्न। शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी Australian Open 2021 से बाहर हो गई हैं। क्वार्टर फाइनल में कैरोलिना मुचोवा ने बार्टी को 1-6, 6-3, 6-2 से हराकर धमाका कर दिया। यह लगातार दूसरा साल है जबकि बार्टी Australian Open 2021 खिताब की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

टाॅप सीड बार्टी ने मैच के दौरान बेजां गलतियां की और मौकों का फायदा नहीं उठा पाईं। दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच के दौरान 3-3 डबल फाल्ट किए। लेकिन मुचोवा अपनी सर्विस बेहतरीन तरीके से बचाने में कामयाब रहीं। पहले सेट में तो बार्टी ने अपनी ख्याती के अनुसार एक तरफा तरीके से 6-1 से सेट अपने नाम किया। लेकिन दूसरे सेट में मुचोवा बार्टी की सर्विस ब्रेक करने में कामयाब रहीं। बस यहीं से मैच का रूख बदल गया। इस सेट में मुचोवा ने दो बार बार्टी की सर्विस ब्रेक की और 6-3 से सेट अपने नाम कर मैच में बराबरी की। तीेसरे सेट में तो बार्टी ने एक तरीके से हथियार ही डाल दिए। तीसरा सेट भी मुचोवा ने 6-2 से जीतकर पहली बार Australian Open के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बार्टी ने शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराकर Australian Open 2021 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। यह लगातार तीसरा साल था जबकि बार्टी इस ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। पिछले साल सेमीफाइनल में उन्हें सोफिया केनिन ने मात दी थी। विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर मौजूद मुचोवा पहली बार Australian Open 2021 के समीफाइनल में पहुंची हैं।

India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया

वहीं दूसरी तरफ, नोवाक जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। यह 9वां मौका है, जबकि जोकोविच Australian Open 2021 का सेमीफाइनल खेलेंगे। जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात देकर अंतिम 4 में जगह बनाई है। 8 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच ने यह मैच 6-7, 6-2, 6-4, 7-6 से जीता।

पहले सेट में ज्वेरेव ने जोकोविच को चौंकाते हुए 6-7 से सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन अगले दोनों सेटों में जोकोविच ने आसान जीत दर्ज की। लेकिन चौथे सेट में मामला फिर फंस गया। लेकिन अंततः जोकोविच ने यह सेट भी 7-6 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।

सेमीफाइनल में भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका

तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 35 वर्षीय सी सु वेई को सीधे सेटों में पराजित कर अंतिम 4 में जगह पक्की की। जहां उनका सामना सेरेना विलियम्स से होगा।

सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक घंटे 21 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेरेना 2017 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

Australian Open 2021 में बेहतरीन फाॅर्म में चल रहीं ओसाका ने मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट में उन्होंने दो बार वेई की सर्विस ब्रेक की और 6-2 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी वेई ओसाका की सर्विस और रिटर्न का मुकाबला नहीं कर पाईं। यह सेट भी ओसाका ने 6-2 के अंतर से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version