India vs England: चेन्नई के दूसरे टेस्ट में लगी रिकार्ड्स की झड़ी
नई दिल्ली। India vs England के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ ही कई रिकॉडर्स भी बने हैं। दूसरे टेस्ट मैच की विशेष बात यह है कि भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों के भारी अंतर से हराकर पहले टेस्ट में मिली हार का इंग्लैंड से बदला ले लिया। वहीं 89 सालों में भारत की इंग्लैंड पर रनों की दृष्टि से यह सबसे बड़ी जीत दर्ज की गई।
India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया
कप्तान विराट का कमाल
India vs England के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद विराट कोहली अपनी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की बराबरी कर ली है। कोहली ने भारत में ये 21वां टेस्ट मैच जीता जबकि एम एस धोनी ने भी भारतीय धरती पर 21 मैच ही जीते थे। अब विराट कोहली एक और टेस्ट जीत जाते हैं तो वे इस सूची में सबसे ऊपर आ जाएंगे।
ICC Test Championship : शानदार जीत के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
21 मैच जीत कर चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली
अपने देश की सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में 30 मैच जीतने के साथ सबसे ऊपर ग्रीम स्मिथ है। वहीं 29 जीत के साथ रिकी पोटिंग दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे नम्बर पर 22 जीत के साथ स्टीव वा है। अब अपनी धरती पर 21 मैचों में जीत हासिल करने का साथ ही चौथे नम्बर पर आ गए हैं। इस सूची में इतनी जीत के साथ एम.एस. धोनी भी चौथे स्थान पर हैं।
Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची नाओमी ओसाका
अश्विन का धमाल
India vs England के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा। साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट भी चटकाए थे। अब अश्विन ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जिसने अपने करियर में तीन बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और सेंचुरी लगाई है। ऐसा करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम के नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने सबसे ज्यादा 5 बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और शतक जड़ा है।
अक्षर ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
चेन्नई में India vs England के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच अक्षर पटेल का डेब्यू मैच था। इस डेब्यू मैच में ही पटेल ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। अक्षर पटेल ने मैच की दूसरी पारी में 21 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने भारत ओर से डेब्यू टेस्ट मैच की किसी पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा सन 2011-12 सीजन के बाद किया और वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए।