Home sports Tokyo 2020 Tokyo Olympics: 98 दिन शेष, मेजबान दर्शकों पर भी लग सकता है...

Tokyo Olympics: 98 दिन शेष, मेजबान दर्शकों पर भी लग सकता है बैन

0

नई दिल्ली। Tokyo Olympics के शुरू होने में महज 98 दिन बचे हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए अभी ओलंपिक खेलों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जापान की सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (LDP) के दो शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि Tokyo Olympic में बहुत कुछ बदलाव हो सकता है।इनमें से एक अधिकारी ने कहा कि ओलंपिक खेलों को अब भी रद्द किया जा सकता है वहीं दूसरे ने कहा कि यदि ओलंपिक खेल होते भी हैं तो इनका आयोजन दर्शकों की गैरमौजूदगी में भी हो सकता है।

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak पर ICC ने लगाया 8 साल के लिए बैन

…तो ओलंपिक कराने का कोई मतलब नहीं 

LDP के महासचिव तोशिहिरो निकाई ने Tokyo Olympic को रद्द करने का सुझाव दिया। उन्होंने यह टिप्पणी जापान के टीबीएस टीवी द्वारा रिकॉर्ड किए गए शो में की। उन्होंने कहा, ‘अगर खेलों को आयोजित करना असंभव दिखता है तो इन्हें निश्चित रूप से रद्द किया जाना चाहिए। यदि ओलंपिक के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती है, तो ओलंपिक कराने का कोई मतलब नहीं होगा।’ लेकिन उन्होंने यह भी कहा, ‘जापान के लिए सफल ओलंपिक करना महत्वपूर्ण है। यह एक बड़ा अवसर है। मैं इन्हें सफल बनाना चाहता हूं।’

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, ये तेज गेंदबाज निकला कोरोना संक्रमित

ओसाका में कोरोना विस्फोट 
जापान में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को ओसाका में 1,100 नए मामले रिकॉर्ड किए गए और ये जनवरी के बाद से यहां सबसे ज्यादा मामले आए हैं। जापान में 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले नए हैं, जो साल के शुरुआत के बाद सर्वाधिक हैं।

ICC ODI Rankings: विराट की बादशाहत खत्म, यह खिलाड़ी वनडे बल्लेबाजी में पहुंचा शीर्ष पर

मेजबान दर्शकों पर भी लग सकता है बैन 

जापान में कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रभारी सरकारी मंत्री तारो कोनो ने कहा कि यदि Olympic होते भी हैं तो शायद दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो। विदेशों से खेल प्रेमियों को पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जापानी दर्शकों को भी दूर रखा जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version