नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंबुई के वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर होगी। इस मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए पंजाब किग्सं के सामने गेंदबाजी में सुधार के साथ उतरना होगा। CSK को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से मात दी थी जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से पटखनी दी थी।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak पर ICC ने लगाया 8 साल के लिए बैन
CSK को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
IPL 2021के इस मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर ओस गिरने की संभावना को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना चाहेगी। CSK ने यहां पहले मैच में सात विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम कुरेन ने 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी और महेेंद्र सिंह धोनी इस मैच में नहीं चल सके थे, उसके बाद CSK के गेंदबाजों ने कोई खास भूमिका नहीं निभा पाए, जिससे टीम मैच हार गई।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, ये तेज गेंदबाज निकला कोरोना संक्रमित
नई नीति के साथ उतरेंगे धोनी
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए 138 रन की साझेदारी करके मैच को सहजता से जीत लिया। दीपक चाहर, सैम करन, शारदुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और मोईन अली सभी ने काफी रन खर्च किए। अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि वह इस हार को भुलाकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें, ताकि टीम एक जुटहोकर मैच जीतने में कामयाब हो।
ICC ODI Rankings: विराट की बादशाहत खत्म, यह खिलाड़ी वनडे बल्लेबाजी में पहुंचा शीर्ष पर
पंजाब किंग्स को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत
दूसरी ओर पंजाब किंग्स पहले मैच में छह विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद रॉयल्स के हाथों हारते-हारते बच गई। इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रन ठोककर अच्छा योगदान दिया। इसलिए पंजाब को भी अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है।
कप्तान संजू सैमसन ने खेली थी कप्तानी पारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मैच में 63 गेंद में 119 रन बनाकर अकेले दम पर ही जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवा अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिए और टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद शमी ने भी 33 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।
ये हैं CSK टीम के योद्धा
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडि, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साइ किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत।
ये हैं पंजाब किंग्स की टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन और सौरभ कुमार।