नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन का आठवां मैच मुंबई में खेला जाएगा। जिसमें चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होगी। इस मुकाबलाे में जहां पंजाब किंग्स अपने जीत के अभियान को जारी रखते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स अपनी पहली जीत दर्ज करने के उद्देश्य से उतरेगी। इस दोनों टीमों की आज के मैच में प्लेंइग इलेवन ऐसी हो सकती है।
IPL 2021: CSK और PBKS के बीच टक्कर आज, इस सुधार के साथ उतरेगी CSK
पंजाब को गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी सुधार की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी महज चार रनों से जीत मिली थी। इस मैच में टीम की गेंदबाजी में कई खामिया नजर आई थी, जिसे टीम अब दूर करना चाहेगी। भारतीय फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन जाय रिचर्डसन और रैली मेरेडिथ ने काफी रन खर्च किए थे। फील्डिंग में भी सुधार की आवश्यकता है। इस टीम में बल्लेबाज के रूप में कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल और दीपक हुड्डा ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। पंजाब को पिछले साल लगातार टीम में बदलाव करने के कारण नुकसान हुआ था। टीम अभी रिचर्डसन और मेरेडिथ पर भरोसा दिखा सकती है। ऐसे में आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही हैं।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak पर ICC ने लगाया 8 साल के लिए बैन
चैन्नई सुपर किंग्स में बदलाव की संभावना कम
चेन्नई की बात करें तो महेंद्र सिंह धौनी बहुत जल्द प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने में विश्वास नहीं रखते। ऐसे में आज के मैच में बदलाव की संभवना काफी कम है। धोनी अपनी नई रणनीति के तहत टीम को मैदान में उतार सकते हैं। गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, लेकिन लुंगी नगिदी और जेसन बेहरेनडोर्फ आज के मैच में भी उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में नई गेंद से एक बार फिर सैम कुर्रन और दीपक चहर गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, ये तेज गेंदबाज निकला कोरोना संक्रमित
PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुश खान, जाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रैली मेरेडिथ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
CSK की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
एमएस धौनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर।