नई दिल्ली। सानिया मिर्जा और राजीव राम की भारतीय-अमेरिकी जोड़ी पहले ही दौर में हारकर अमेरिकी ओपन (US Open) से बाहर हो गई हैं। इस जोड़ी को यूक्रेन और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में 61 मिनट में 6-3, 3-6, 10-7 से परास्त किया। इस हार के साथ ही मिर्जा का सत्र के आखिरी ग्रैंडस्लैम में अभियान समाप्त हो गया। वह महिला युगल के पहले दौर में अमेरिका की कोको वांडेवेगे के साथ पहले ही हार चुकी हैं। वहीं, भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिच की जोड़ी पुरूष युगल के दूसरे दौर में मोनाको के हुजो निस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच से खेलेगी।
Tokyo Paralympics: बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स में प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड
अंकिता और दिविज भी हारकर बाहर
अमेरिकी ओपन (US Open) में भारत की अंकिता रैना और दिविज शरण युगल में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। अंकिता और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार कैटरीना बोंडारेंको को स्लोवेनिया की आंद्रेजा व क्रोएशिया की दरिजा जुराक के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त मिली। दिविज और कोरिया के उनके जोड़ीदार क्वोन सू वू को ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और अमेरिका के राजीव राम के हाथों 3-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी।
T20 World Cup: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
US Open: कार्लोस और लेलाह ने किया बड़ा उलटफेर
यूएस टेनिस ओपन (US Open) टूर्नामेंट के पहले ही सप्ताह में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। महिलाओं के वर्ग में गत चैंपियन नाओमी ओसाका को शिकस्त का सामना करना पड़ा। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें कनाडा की 73वीं रैंकिंग वाली 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडेज ने 5-7, 6-7 (2), 6-4 से मात दी। इस हार के साथ ही ओसाका अपने ग्रैंडस्लैम का बचाव करने में असफल रहीं। लेलाह फर्नांडेज का अब अगला मुकाबला राउंड ऑफ 16 में 2016 की यूएस ओपन चैंपियन एंजलिक कर्बर से होगा।