नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के सुयश जाधव पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में डिस्क्वालीफाई हो गए हैं। इसके साथ ही उनसे पदक की रेस से बाहर हो गए हैं।
US Open 2021:जोकोविक ने होल्गर को दी शिकस्त, दूसरे दौर में पहुंचे
नहीं चला अवनि का जादू, शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट से भारत बाहर
टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) के आठवें दिन भारत की शुरूआत निराशाजनक रही। भारतीय टीम 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस टीम में गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू और दीपक सैनी शामिल थे। इस इवेंट में अवनि 629.7 अंक लेकर 27वें स्थान पर, दीपक सैनी 624.9 अंकों के साथ 43वें और पैरालंपिक डेब्यू कर रहे सिद्धार्थ बाबू 625.5 अंक लेकर 40वें स्थान पर रहे।
Ind vs Eng : चौथे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
Tokyo Paralympics का 8वां दिन
पदकों के लिहाज से Tokyo Paralympics का 8वां दिन भी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारत के कई एथलीट आज पदक हांसिल करने की दौड़ में शामिल रहने वाले हैं। भारतीय खिलाड़ी आज स्विमिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे। छठे दिन की रिकॉर्ड सफलता के बाद 7वां दिन भी भारत के लिए अच्छा रहा। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने 3 पदक हांसिल किए। निशानेबाजी में सिंहराज अडाना ने, हाई जंप में मरियप्पन थंगवेलु और शरद ने भारत के लिए पदक जीते।
World Wrestling Championship: विनेश ने भी दिया वॉकओवर, भारत के नामी पहलवान नदारद
Tokyo Paralympics: एक सितंबर का भारत का कार्यक्रम।
निशानेबाजी:
सुबह 6 बजे: आर3 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन: दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा
तैराकी:
दोपहर 1:30 बजे: पुरुष 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक एसबी7 फाइनल: सुयाश जाधव
बैडमिंटन:
दोपहर 2:30 बजे: मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 ग्रुप स्टेज: प्रमोद भगत और पलक कोहली
शाम 5:10 बजे: महिला एकल एसयू5 ग्रुप स्टेज: पलक कोहली
शाम 5:50 बजे: पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप स्टेज: प्रमोद भगत
एथलेटिक्स:
दोपहर 3:55 बजे: पुरुष क्लब थ्रो एफ51 फाइनल: अमित कुमार, धर्मबीर