Home Cricket Ind vs Eng : चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग इलवेन के साथ...

Ind vs Eng : चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग इलवेन के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी गुरुवार से शुरू होगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की स्थिति स्पष्ट हो गई है। टीम इंडिया कम से कम दो बदलावों के साथ लंदन के केनिंग्टन ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में उतरने वाली है। हालांकि, अभी भी भारत चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ ही खेलने वाला है।

US Open 2021:जोकोविक ने होल्गर को दी शिकस्त, दूसरे दौर में पहुंचे

चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आप बिना 20 विकेट लिए टेस्ट मैच नहीं जीत सकते हैं। यही वजह है कि वे हमेशा कम से कम चार तेज गेंदबाजों के साथ विदेश में खेलना पसंद करते हैं और वे चौथे टेस्ट मैच में भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। हालांकि, एक तेज गेंदबाज को बदला जाएगा। इशांत शर्मा की फार्म तीसरे टेस्ट मैच में अच्छी नहीं थी। ऐसे में Ind vs Eng के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में उनको मौका नहीं मिलेगा। भारत अभी किसी को विश्राम देने के बारे में नहीं सोच रहा।

Ind vs Eng : चौथे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

आर. अश्विन को मिलेगा मौका 

Ind vs Eng के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी और मुहम्मद सिराज के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में मैदान पर उतारने वाली है। इसके अलावा चोटिल रविंद्र जडेजा को बाहर बैठना पड़ेगा, क्योंकि टीम इंडिया किसी भी कीमत में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहती है, क्योंकि इंग्लैंड के पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनको आर अश्विन अपनी फिरकी से परेशान कर सकते हैं।

World Wrestling Championship: विनेश ने भी दिया वॉकओवर, भारत के नामी पहलवान नदारद

विराट बैटिंग लाइनअप में साथ नहीं करेंगे छेड़छाड़

कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी लाइनअप के साथ Ind vs Eng के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे, जबकि चेतेश्वर पुजारा हमेशा की तरह नंबर तीन पर होंगे। चौथे नंबर पर कप्तान कोहली होंगे, जबकि पांचवें नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का साथ मिलेगा। छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिषभ पंत होंगे। यदि वे चौथे टेस्ट मैच में फेल होते हैं तो फिर रिद्धिमान साहा को मैच खेलने को मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद सिराज।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version