टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में शुक्रवार को पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा (F55) फाइनल में भारत के टेक चंद ने निराश किया। पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करने वाले टेक चंद पदक की रेस से बाहर हो गए। पहले ही प्रयास में वह फाउल कर गए। दूसरे प्रयास में उन्होंने 8.57 मीटर का थ्रो किया। तीसरे प्रयास में फिर वह फाउल कर गए। वहीं, चौथे प्रयास में उन्होंने 9.04 मीटर का थ्रो फेंका। यह इस सीजन का उनका बेस्ट थ्रो रहा।
#IND shot-putter Tek Chand finishes 8th with a Season Best throw of 9.04m in the final of F55 category
We wish him the best for future competitions #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/xwgWuVfx71
— SAI Media (@Media_SAI) August 27, 2021
टेक चंद ने केवल दो लीगल थ्रो किए। छह में से चार प्रयासों में वह फाउल कर गए। वह इस स्पर्धा में आठवें स्थान पर रहे। वहीं, इस स्पर्धा में ब्राजील के वालेस सैंटोस ने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। उन्होंने 12.63 मीटर का थ्रो कर पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले बुल्गेरिया के खिलाड़ी ने इस स्पर्धा में 12.47 का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
पाकिस्तानियों ने Neeraj Chopra को बताया असली हीरो, जानिए क्यों
फाइनल में पहुंची Bhavina Patel
Tokyo Paralympics: भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया। उन्होंने महिला सिंगल्स क्लास 4 सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा।
Tokyo Paralympics: जानें 28 अगस्त का पूरा शेड्यूल
टेबल टेनिस
महिला एकल क्लास-4 (सेमीफाइनल), भविना पटेल बनाम झांग मियाओ (चीन), सुबह 6:10 बजे
तीरंदाजी
पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) स्पर्धा, श्याम सुंदर स्वामी (स्पोर्ट क्लास एसटी) बनाम मैट स्टुट्जमैन (अमेरिका), सुबह 6:38 बजे
पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) , राकेश कुमार (स्पोर्ट क्लास डब्ल्यू-2), सुबह 8:52 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा (एफ-57 फाइनल ), रंजीत भाटी, दोपहर साढ़े तीन बजे