टोक्यो। Tokyo Paralympics में टेबल टेनिस की क्लास-4 और 5 टीम इवेंट में भारत को झटका लगा है। भारतीय जोड़ी भाविना पटेल और सोनल पटेल चीन की झोउ यिंग और झांग बियान से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई हैं। भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से हराया।
#ParaTableTennis Update#IND’s Doubles pair of Bhavina Patel and Sonal Patel goes down 0-3 to #CHN Y Zhou and B Zhang in Doubles Classes 4-5 Quarterfinal match and 0-2 overall
We wish them good luck for future competitions#Praise4Para#Paralympics #Tokyo2020
— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2021
वहीं, महिलाओं की 100 मीटर टी-13 रेस में सिमरन शर्मा पांचवें स्थान पर रहीं। जिसका मतलब वह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं। उन्होंने यह दूरी 12.69 सेकेंड में पूरी की। यह उनके सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है। लेकिन दुर्भाग्वश वह क्वालीफाई नहीं कर सकीं।
#ParaAthletics Update
Simran finishes 100m T13 Round 1 Heat 2 on 5th position with the Season Best timing of 12.69s. She performed well at her debut #Paralympics
We wish her good luck for future competitions#Praise4Para#Tokyo2020
— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2021
– Tokyo Paralympics में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफिकेशन राउंड में रूबीना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रुबीना ने महिलाओं के पी2 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1 में 560 अंकों के साथ 7वीं पोजिशन हांसिल की और फ़ाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में भारतीय खेलप्रेमियों को उनसे पदक की उम्मीद रहेगी।
#ShootingParaSport Update@rubina_francis played brilliantly & advances to final of P2 Women 10m Air Pistol SH1 at 7th position with 560 points. The final is scheduled for 8:30 am (IST) today
Stay tuned & continue supporting her with #Cheer4India #Praise4Para#Paralympics pic.twitter.com/BYB2N6NVzJ
— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2021
रुबीना के अलावा आज शॉट पुट इवेंट मं भाग्यश्री यादव भी पदक की प्रबल दावेदार है। इसके अलावा और भी कई खिलाड़ी शूटिंग, निशानेबाजी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स में अपनी चुनौती पेश करने जा रहे हैं। इनमें मरियप्पन थंगावेलु, राकेश कुमार, भाविना पटेल और सोनल पटेल सहित कई एथलीट शामिल हैं।
Women’s 10m Air Pistol SH1 Qualification: #IND Rubina with another solid series of 95. SHE finishes strong with a 10. She is in third position. Top eight go through to the final. #Paralympics pic.twitter.com/VsyHTwexu9
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 31, 2021
Tokyo Paralympics: 31 अगस्त का भारत का पूरा शेड्यूल
निशानेबाजी:
सुबह 6 बजे: पी2 महिला 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन: रुबीना फ्रांसिस
सुबह 8:30 बजे: पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन: मनीष नारवाल, सिंघराज अडाणा और दीपेंद्र सिंह
एथलेटिक्स:
सुबह 6:56: महिला शॉटपुट एफ34 फाइनल: भाग्यश्री जाधव
सुबह 7:08 बजे: महिला 100 मीटर टी-13 राउंड 1, हीट 2: सिमरन शर्मा
दोपहर 3:55 बजे: पुरुष ऊंची कूद टी-63 फाइनल: मरियप्पन थांगवेलु, शरद कुमार और वरुण सिंह भाटी
Tokyo Paralympics: डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार से छीना ब्रॉन्ज मेडल !!
तीरंदाजी:
सुबह 7:12 बजे: पुरुष व्यग्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन: राकेश कुमार
टेबल टेनिस:
सुबह 8 बजे: महिला युगल: क्लास 4-5 क्वार्टरफाइनल: भाविना पटेल और सोनल पटेल