टोक्यो। Tokyo Paralympics: भारत की प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में शानदार शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गईं। जबकि, बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जर्मनी के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। उनके अलावा तरुण ढिल्लन भी अपना मुकाबला 2-0 से जीतने में सफल रहे। वहीं, ताइक्वांडो में अरुणा तंवर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सर्बिया की खिलाड़ी को 29.9 के अंतर से हराया जबकि, Badminton की महिला युगल स्पर्धा में पलक कोहली और पारुल परमार की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
🛶 Canoe Sprint #Tokyo2020 #Paralympics Women’s Va’a Single 200m VL2, YADAV Prachi advances to Semi finals#Cheer4India #Praise4Para @WeThe15@ianuragthakur @IndiaSports @Media_SAI @ddsportschannel @LICIndiaForever @MyIndianBank @KotakBankLtd @UnionBankTweets @centralbank_in pic.twitter.com/wZ6HLNzAyV
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) September 2, 2021
Tokyo Paralympics का नौंवा दिन भारतीय दृष्टिकोण से बेहद खास है। आज भारत के कई एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। नौवें दिन भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, कैनो स्प्रिंट, ताइक्वांडो और शॉटपुट स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे। बीता आठवां दिन भारत के लिए खास नहीं रहा। इस दिन ज्यादातर भारतीय एथलीटों ने निराश किया और कोई भी खिलाड़ी पदक नहीं जीत सका।
Kieron Pollard ने टी-20 क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
पारुल-पलक ने बैडमिंटन में किया निराश
महिलाओं की मिश्रित Badminton स्पर्धा में भारत के हाथ निराशा लगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली और पारुल परमार को विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी हुईहुइ और चेंग ने सीधे सेटों में हरा दिया। चीन की खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। अब भारतीय जोड़ी अपना अगला ग्रुप मैच 3 सितंबर को खेलेगी।
Colvin Shield: जालोर की कमान मुकेश को, टीम अजमेर में खेलेगी मुकाबले
Shooting में रैपिड राउंड मुकाबले का इंतजार
Shooting की पी-3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच-1 टीम स्पर्धा में भारत के आकाश 278 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे। जबकि 284 अंको के साथ राहुल जाखड़ 7 स्थान पर हैं। अब इस स्पर्धा में रैपिड राउंड मुकाबले का इंतजार है।