टोक्यो। Tokyo Paralympics के 12वें दिन भारत के शटलर कृष्णा नागर ने पैरा बैडमिंटन में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। नागर ने हांगकांग के चु मान काई को 21-17, 16-21, 21-17 से हराकर सोने का तमगा जीता। यह नागर का पहला और टोक्यो पैरालंपिक में भारत का पांचवा मैडल है। टोक्यो ओलंपिक का आज समापन भी होने जा रहा है। उससे पहले मिली इस शानदार जीत ने पैरालंपिक में भारत के सफर को और भी सुनहरा कर दिया।
Captured #GOLD Moment 😍#Tokyo2020 men’s singles SH6 #Gold medalist Krishan Nagar 🇮🇳 pic.twitter.com/Zob52vbTJQ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 5, 2021
नागर ने पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया। लेकिन दूसरे गेम में चु मान ने शानदार वापसी करते हुए गेम 16-21 से जीतकर मैच में बराबरी की। तीसरे सेट गेम में कृष्णा ने शानदार वापसी की और शुरूआती दौर में ही चु मान पर 5-1 की बढ़त कायम कर ली। इसके बाद कृष्णा ने अपनी बढ़त को 7-2 तक पहुंचाया। लेकिन हांगकांग के खिलाड़ी चु मान ने गेम में वापसी की और लगातार 4 अंक जुटाकर स्कोर को 6-7 तक पहुंचा दिया। इसके बाद कृष्णा ने लगातार 4 अंक लेकर गेम ब्रेक तक स्कोर 11-7 से अपने पक्ष में रखा। लेकिन ब्रेक के बाद चु मान ने 13-13 से गेम को बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन अंत में जीत नागर के नाम रही।
Tokyo Paralympics: समापन समारोह में गोल्डन गर्ल अवनि थामेंगी तिरंगा
इससे पहले आज सुबह, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास यतिराज टोक्यो पैरालंपिक्स में पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-4 का स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए। खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने 2-1 से शिकस्त दी। सुहास ने यह मेडल एसएल-4 कैटगिरी में जीता है। एसएल-4 वे पैरा एथलीट शामिल होते हैं, जिन्हें चलने-दौड़ने में थोड़ी परेशानी होती है।
What an absolute thriller of a match!!!🏸 @suhasly Wins #SILVER 🥈 in Badminton Men’s Singles SL4 in a close nail biting finish!✨✨ More wins to come! 🤩#badminton #Parabadminton#Praise4Para #Tokyo2020 #Tokyoparalympics2020 #Paralympics #Cheer4India pic.twitter.com/tpFQISLcnu
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) September 5, 2021
दोनों खिलाड़ियों के बीच Tokyo Paralympics फाइनल में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। लेकिन बाद में खिताबी मुकाबला लुकास जीतने में सफल रहे। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी सुहास को 21-15, 17-21, और 15-21 से हराया। वहीं, बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स एसएल-4 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में भारत के तरुण ढिल्लन को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हे्ं इंडोनेशिया के खिलाड़ी सेतियावान फ्रेडी ने 2-0 से हराया। फ्रेडी ने यह मुकाबला 21-17 और 21-11 से जीता।
भारत के आज के मुकाबलों पर एक नजर
निशानेबाजी:
मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वॉलिफिकेशन: सिद्धार्थ बाबू, दीपक और अवनि लेखरा: सुबह 6 बजे
बैडमिंटन:
पुरुष एकल एसएल4 कांस्य पदक मैच: तरुण ढिल्लों बनाम एस फ्रेडी: सुबह 6:15 बजे
पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मेडल मैच: सुहास यथिराज बनाम लुकास मजूर: सुबह 6:15 बजे
पुरुष एकल एसएल4 गोल्ड मेडल मैच: कृष्णा नागर बनाम चु मान काई: सुबह 8 बजे
मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 कांस्य पदक मैच: प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम फुजिहारा और सुगीनो: सुबह 8:45 बजे