नई दिल्ली. टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के एसएल4 क्लास सेमीफाइनल में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने सेमीफाइनल मुकाबला सिर्फ 30 मिनटों में 21-9, 21-15 से जीता। सुहास से पहले प्रमोद भगत (Pramod) भी एसएल3 क्लास के फाइनल में पहुंचे हैं।
History under making!!!
Suhas L Y, #IAS, DM G.B.Nagar (NOIDA), UP #IND in Men’s Singles #parabadminton SL4 Final.
He beats #INA S. Fredy 2-0 in semifinals
Now will be playing for #Gold on 5th Sep💐💐#Cheer4Suhas#Cheer4India#Praise4Para pic.twitter.com/xmCa3nF029
— IAS Association (@IASassociation) September 4, 2021
फाइनल में पहुंचते ही सुहास ने भारत का 15वां पदक पक्का कर दिया है। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अब तक दो गोल्ड, छह सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बैडमिंटन में लंदन ओलंपिक 2012 में साइना नेहवाल ने कांस्य, रियो 2016 में पीवी सिंधु ने सिल्वर और टोक्यो 2020 में सिंधु ने कांस्य पदक जीता था. फाइनल में पहुंचते ही सुहास यतिराज प्रमोद भगत के बाद ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में मेडल जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। सुहास और प्रमोद का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है। फाइनल में उनके पास मेडल का रंग बदलने का मौका है।
Tokyo Paralympics: गोल्ड से एक कदम दूर प्रमोद भगत, फाइनल में पहुंचे
चार सितंबर का पूरा शेड्यूल…
निशानेबाजी
मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 6:00 बजे
मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 8:45 बजे
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नहीं खेलेंगी भारतीय Hockey टीम !!
बैडमिंटन
पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत बनाम डी. फुजिहारा (जापान), सुबह 6:15 बजे
पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- मनोज सरकार बनाम डी. बेथेल (ब्रिटेन), सुबह 7:00 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- तरुण ढिल्लों बनाम लुकास मजूर (फ्रांस), सुबह 7:45 बजे
पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- सुहास यतिराज बनाम एस फ्रेडी (इंडोनेशिया), सुबह 7:45 बजे
पुरुष एकल एसएच 6 सेमीफाइनल- कृष्णा नगर बनाम क्रिस्टन कॉम्ब्स (ग्रेट ब्रिटेन), सुबह 10:00 बजे
मिश्रित युगल एसएल 3-एसयू 5 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम एस हैरी और ओ रात्री (इंडोनेशिया), सुबह 11:45 बजे
पुरुष एकल SL4 मेडल राउंड- प्रमोद भगत, मनोज सरकार, दोपहर तीन बजे से
एथलेटिक्स
पुरुषों की भाला फेंक एफ 41 फाइनल स्पर्धा- नवदीप सिंह, दोपहर 3:40 बजे