टोक्यो। टेनिस के मेंस सिंगल्स में भारत के सुमित नागल को दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच में 2-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ सुमित का सफर ओलंपिक में समाप्त हो गया है। सुमित ने पहले राउंड में जीत दर्ज कर इतिहास में नाम लिखा लिया था। सुमित पिछले 25 साल में ओलंपिक के दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
Sumit Nagal goes down to World No. 2 Daniil Medvedev 2-6, 1-6 #Tennis #Tokyo2020 #Olympics
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
Tokyo Olympics: #Fencing…हार कर भी इतिहास रच गईं Bhavani Devi
#Tennis
Sumit Nagal went down against WR 2 Daniil Medvedev 2-6, 1-6 in 2nd round. #TokyoOlympics #Cheer4India #TeamIndia pic.twitter.com/2EmrRJgSrn— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 26, 2021
बैडमिंटनः सात्विक-चिराग की जोड़ी हारी
बैडमिंटन में भारत के सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी वर्ल्ड नंबर-1 इंडोनेशिया की फर्नाल्डी गिडन और सुकामुल्जो की जोड़ी से हार गई। इंडोनेशियाई जोड़ी ने यह मुकाबला 32 मिनट में 21-13, 21-12 से जीता। इस हार की वजह से भारतीय जोड़ी नॉकआउट राउंड में पहुंचने से चूक गई।
Tokyo Olympics Live: बैडमिंट में चिराग-सात्विक हारे, तीरंदाजी में भी भारतीय टीम बाहर
तीरंदाजी: कोरिया के सामने नहीं टिक सकी भारतीय टीम
भारतीय पुरुष तीरंदाजी ने प्री क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान को 6-2 से हराया था। लेकिन, क्वार्टर फाइनल में कोरियाई टीम से सामने हमारे तीरंदाज रंग में नहीं दिखे। कोरिया ने पहला सेट में 59–54 से और दूसरे सेट में 59-57 से जीत हासिल की। तीसरे और निर्णायक सेट में कोरिया हावी रहा और इसे 56-54 से अपने नाम किया। तीरंदाजी में एक सेट जीतने पर दो पॉइंट मिलते हैं।