नई दिल्ली: भले ही भारतीय गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने से चूक गई हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर अदिति अशोक का हौसला बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने अदिति अशोक की जमकर तारीफ की है। पीएम ने कहा आप सब के लिए एक मिसाल बन गई हो।
Well played @aditigolf! You have shown tremendous skill and resolve during #Tokyo2020. A medal was narrowly missed but you’ve gone farther than any Indian and blazed a trail. Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
BAN vs AUS: डेब्यू मैच में नाथन एलिस ने रचा इतिहास
जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सराहना करते हुए ट्वीट कर कहा, आपने अच्छा खेला अदिति अशोक, आपने Tokyo Olympics के दौरान जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया है। आप बहुत कम अंतर से पदक जीतने से चूक गईं लेकिन आप किसी भी भारतीय से कहीं आगे निकल गई हैं, आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Ravindra Jadeja ने बनाया ये रिकॉर्ड, इस क्लब में हुए शामिल
अंतिम पलों में पदक से चुकी अदिति अशोक
भारत की महिला गोल्फर अदिति अशोक शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में महिलाओं की व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। चौथे और अंतिम राउंड के अंतिम क्षणों में की गई कुछ गलतियां अदिति को पदक से दूर ले गईं। वह तीन राउंड तक पदक की दौड़ में बनी हुई थीं। रियो ओलंपिक में 41वें स्थान पर रही अदिति ने हालांकि आशातीत प्रदर्शन किया है।
Tokyo Olympics: वरुण कुमार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए और बनेंगे पुलिस अधिकारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अदिति शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा, आज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से आपने (अदिति अशोक) भारतीय गोल्फ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आपने बेहद शांत और शिष्टता के साथ खेला। धैर्य और कौशल के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई।