Home sports Tokyo 2020 Tokyo Olympics के लिए IOC की नियमावली जारी

Tokyo Olympics के लिए IOC की नियमावली जारी

0

नई दिल्ली। Tokyo Olympics के लिए IOC ने नियमावली जारी कर दी है। इसके तहत टोक्यो में यदि कोविड-19 के कारण हॉकी के फाइनल में पहुंची किसी टीम को बाहर होना पड़ता है तो सेमीफाइनल में उससे हारने वाली प्रतिद्वंद्वी को गोल्ड मेडल मुकाबले में खेलने का अवसर मिलेगा। सेमीफाइनल में दूसरी हारने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। खेलों के खेल-विशिष्ट नियमों (SSR) में यह चीज स्पष्ट की गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और अंतरराष्ट्रीय महासंघों (IF) ने मिलकर SSR बनाए हैं जो कोरोना पॉजिटिव आने से पड़ने वाले असर और टूर्नामेंट के प्रारूप में इसके प्रबंधन को निर्धारित करने के लिए बनाए गए हैं।

Novak Djokovic ने जीता Wimbledon 2021, फेडरर-नडाल का रिकॉर्ड बराबर

कोरोना के कारण टीम ने भाग नहीं लिया तो भी वह डिस्क्वालीफाई नहीं

IOC के इन नियमों के मुताबिक, हॉकी में टीम यदि कोरोना महामारी के कारण भाग नहीं ले पाती हैं तो वह डिस्क्वालिफाई नहीं होंगी बल्कि उन्हें DNS (शुरुआत नहीं कर पाई) चिन्हित किया जाएगा। यदि नॉकआउट चरण में टीम इसमें हिस्सा नहीं ले पाती है तो उनकी हासिल की गई न्यूनतम रैंकिंग को सुरक्षित रखा जाएगा और समय के हिसाब को देखते हुए उनकी प्रतिद्वंद्वी अगले दौर में पहुंच जाएगी। हालांकि इन नियमों में फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के पॉजिटिव आने की संभावित स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।

Euro Cup का नया बॉस बना Italy, इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया

मैराथन व पैदल चाल में बिना एथलीट होगी स्पर्धा 

IOC के नए नियमों के अनुसार ट्रैक एवं फील्ड का कोई एथलीट यदि कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण प्रतियोगिता के अगले चरण में भाग लेने में विफल रहा तो उसकी जगह पिछले दौर में बाहर होने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को अवसर मिलेगा। ये नियम हालांकि 10 हजार मीटर दौड़, मैराथन और पैदल चाल स्पर्धाओं में लागू नहीं होंगे क्योंकि इसकी एक ही स्पर्धा होती है। इस मामलों में दौड़ का आयोजन वैसे (कोविड-9 संक्रमित) एथलीट के बिना होगा।

क्या श्रीलंका में ये रिकॉर्ड बरक़रार रख पाएगी Team India

निशानेबाजी की मिश्रित स्पर्धा में बदल सकेंगे खिलाड़ी 

IOC ने प्रतिस्पर्धा से ठीक पहले प्रतिभागी देश के खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने पर मिश्रित टीम निशानेबाजी स्पर्धा में वैकल्पिक खिलाड़ी को खिलाने की स्वीकृति दी है। हालांकि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में यह छूट नहीं दी गई है। टोक्यो में 100 देशों के 356 निशानेबाज पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। सबसे अधिक प्रतिभागी महिला 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दिखाई देंगे। टोक्यो में मिश्रित टीम एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी और मनु भाकर की स्टार जोड़ी के अलावा यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी पदक के लिए निशाना साधेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version