Novak Djokovic ने जीता Wimbledon 2021, फेडरर-नडाल का रिकॉर्ड बराबर

0
1021
Advertisement

नई दिल्ली। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने Wimbledon 2021 के फाइनल मुकाबले में इटली के युवा खिलाड़ी मेटेयो बेरेटिनी को हराकर खिताब अपने नाम किया। ये छठा मौका था जब जोकोविक ने विंबडलन मेन्स सिंगल्स का खिताब जीता। फाइनल मैच में जोकोविक का अनुभव युवा बेरेटिनी के जोश पर हावी रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ये नोवाक जोकोविक के टेनिस करियर का 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। अब जोकोविक ने भी राफेल नडाल की तरह ही 20 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं और दोनों इस मामले में बराबरी पर आ गए हैं जो एक रिकॉर्ड है।

Novak Djokovic ने इस साल के शुरुआती तीनों ग्रैंड स्लैम जीत लिए हैं। साल का आखिरी खिताबी टूर्नामेंट अगस्त के आखिरी में हो सकता है। तब जोकोविच के पास फेडरर और नडाल को पीछे छोड़कर इतिहास रचने का मौका रहेगा।

फेडरर और नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी

जोकोविच ने खिताब जीतकर रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी का यह पहला फाइनल था और 1976 फ्रेंच ओपन में एड्रियानो पनाटा के खिताब जीतने के बाद किसी भी इटली के खिलाड़ी का यह पहला फाइनल था। यह पहला पुरुष फाइनल था, जिसमें एक महिला मारिया सिसाक चेयर अंपायर की भूमिका निभाई।

Euro Cup का नया बॉस बना Italy, इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया

पहले सेट में बेरेटिनी ने चौंकाया

जोकोविक और बेरेटिनी के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक था और इस मैच के पहले सेट में बेरेटिनी ने जोकोविक को 6-7 से हराकर उनको चौंका दिया। इसके बाद जोकोविक ने बेहद सधे अंदाज में खेल को आगे बढ़ाया और तीन सेट लगातार जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पहले सेट में 6-7 से हारने के बाद जोकोविक ने अगले तीन सेट 6-4, 6-4, 6-3 से जीत लिया। इस मैच का फाइनल रिजल्ट 6-7, 6-4, 6-4, 6-3 रहा।

खिताबी हैट्रिक –

– 2018, 2019 और 2021 में विंबलडन जीतकर Novak Djokovic ने खिताबी हैट्रिक लगा दी है। 2020 में यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण रद्द हो गया था।

– 3 बार लगातार विंबलडन खिताब जीतने वाले जोकोविक चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले यह कारनामा रोजर फेडरर, बियोर्न बोर्ग और पीट सम्प्रास कर चुके हैं।

– 30वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था यह जोकोविक का। केवल फेडरर (31) उनसे आगे हैं। सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here