Home sports Tennis WTA Finals: फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने जीता महिला एकल खिताब

WTA Finals: फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने जीता महिला एकल खिताब

0
WTA Finals France Caroline Garcia wins women's singles title latest tennis update

टेक्सास। WTA Finals: फ्रांस की स्टार टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट के एकल का खिताब जीत लिया है। 29 साल की इस खिलाड़ी ने खिताबी मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया। यह गार्सिया का इस साल का चौथा और करियर का सबसे बड़ा खिताब है।

BWF Rankings: लक्ष्य सेन की लंबी छलांग, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

WTA Finals के आखिरी मुकाबले में दोनों खिलाडिय़ों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और पहला सेट टाई ब्रेकर तक चला। लेकिन गार्सिया ने सबलेंका की गलतियों का फायदा उठाते हुए जीत अपने नाम कर ली। इसके बाद दूसरे सेट में गार्सिया शुरू से ही हावी रहीं और सबलेंका को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

FIFA World Cup 2022: अटैक मोड में खेलेगा ब्राजील, टीम में 9 फॉरवर्ड शामिल

पूरे टूर्नामेंट में गार्सिया ने किया शानदार प्रदर्शन

WTA Finals में गार्सिया ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी के खिलाफ सीधे सेटों में जीत हासिल की। बता दें कि गार्सिया की इस साल जून में रैंकिग 70 के पार थी लेकिन उसके बाद उन्होंने चार खिताब जीते और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचीं।

T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा चोटिल, कुछ देर बाद लौटे प्रैक्टिस पर, क्या खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ?

महिला युगल में कुद्रमेतोवा और एलिस ने बाजी मारी

WTA Finals में महिलाओं के युगल वर्ग में वेरोनिका कुद्रमेतोवा और एलिस मर्टेंस ने बाजी अपने नाम की। रूस की इस जोड़ी ने मौजूदा चैम्पियन बारबोरा क्रेजिसिकोवा और कटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 4-6, 11-9 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। कुद्रमेतोवा और मर्टेंस टाईब्रेकर में एक समय 7-2 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार छह अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया। बता दें कि क्रेजिसिकोवा और सिनियाकोवा ने इस साल जिन तीन ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उनमें उन्होंने खिताब जीता था लेकिन वह अपने सत्र का शानदार अंत नहीं कर पाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version