Home sports Tennis Wimbledon को आज मिलेगी नई महिला चैंपियन, प्लिस्कोवा और एश्ले में खिताबी...

Wimbledon को आज मिलेगी नई महिला चैंपियन, प्लिस्कोवा और एश्ले में खिताबी टक्कर

0

नई दिल्ली। विंबलडन (Wimbledon) महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। जिसमें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी का सामना कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा। दोनों खिलाड़ी ही पहली बार विंबलडन फाइनल खेल रही हैं। ऐसे में विंबलडन को आज नई महिला चैंपियन मिलेगी।

WI vs AUS : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से दी शिकस्त

प्लिस्कोवा दूसरी बार पहुंची फाइनल में 

प्लिस्कोवा दूसरी बार Wimbledon ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची हैं लेकिन, उन्हें अपने पहले खिताब का इंतजार है। प्लिस्कोवा ने दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को मातदेकर शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी से भिड़ने का मौका मिला है।  विंबलडन में ओपन युग में केवल तीन महिलाएं ही दो शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हराकर खिताब जीत पाई हैं और प्लिस्कोवा इस सूची में अपना नाम लिखवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

BAN vs ZIM: मैच में भिड़े बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, ICC ने ठोका जुर्माना

Wimbledon में बार्टी 41 साल बाद दोहराएगी इतिहास

इससे पहले वीनस विलियम्स ने 2000 और 2005 में दो अवसरों पर यह कमाल किया जबकि उनसे पहले एनी जोन्स ने 1969 और इवोनी गूलागोंग ने 1971 में ऐसा किया था। गूलागोंग ने अपना दूसरा Wimbledon  खिताब 1980 में जीता था। उसके बाद कोई आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी खिताब नहीं जीत पाई। अब बार्टी 41 साल बाद गूलागोंग की उपलब्धि को दोहराने की कोशिश करेगी।

Wimbledon 2021: फाइनल में जोकोविक और बेरेटिनी में होगी भिड़ंत

इवोनी ने हमें राह दिखाई- बार्टी

बार्टी ने कहा, ‘इवोनी ने हमें राह दिखाई। उन्होंने हम सभी आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों के लिए मार्ग प्रशस्त किया।’ प्लिस्कोवा 2016 में यूएस ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त दो खिलाडि़यों को हराने के करीब पहुंच गई थी। उन्होंने सेमीफाइनल में तत्कालीन नंबर एक सेरेना विलियम्स को हराया था लेकिन, तीन सेट तक चले फाइनल में नंबर दो एंजेलिक कर्बर से हार गई थीं।

प्लिस्कोवा ने सेमीफाइनल में सबालेंका को दी थी शिकस्त

प्लिस्कोवा ने कहा, ‘यह मेरा दूसरा Wimbledon फाइनल है। मैं दूसरी बार नंबर एक खिलाड़ी से खेलने जा रही हूं।’ प्लिस्कोवा ने सेमीफाइनल में सबालेंका को एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 5-7, 6-4, 6-4 से जबकि बार्टी ने 2018 की चैंपियन कर्बर को 6-3, 7-6 (7-3) से पराजित किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version