Home Cricket Gulabi Nagari Cricket League: MRG क्लब इलेवन ने ओसियन इलेवन मानसरोवर को...

Gulabi Nagari Cricket League: MRG क्लब इलेवन ने ओसियन इलेवन मानसरोवर को हराया

0
Gulabi Nagari Cricket League: MRG Club XI beat Ocean XI Mansarovar

Gulabi Nagari Cricket Premier League:  MRG क्लब इलेवन ने छह विकेट से जीता मैच

जयपुर। महापुरा स्थित एमआरजी मल्टी स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर आज गुलाबी नगरी क्रिकेट प्रीमियर लीग (Gulabi Nagari Cricket Premier League) के तहत MRG क्लब इलेवन और ओसियन इलेवन मानसरोवर के बीच मैच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में MRG क्लब इलेवन ने बल्लेबाज अभिषेक और प्रिंस की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की।

WI vs AUS : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से दी शिकस्त

MRG क्लब इलेवन ने 9.5 ओवर्स में ही अचीव किया टारगेट 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओसियन इलेवन मानसरोवर ने निर्धारित 15 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। 108 का टारेगट हासिल करने उतरी MRG क्लब इलेवन ने महज 9.5 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट अचीव कर लिया। MRG क्लब के अभिषेक लखेरा को 38 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

BAN vs ZIM: मैच में भिड़े बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, ICC ने ठोका जुर्माना

MRG क्लब के गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओसियन इलेवन मानसरोवर की ओर से अजय यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए 20 गेंदों पर 41 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और इतने की छक्के शामिल है। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम 107 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। उधर MRG क्लब के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जिसमें गेंदबाज ज्ञानचंद ने दो ओवर में आठ रन देकर ओसियन इलेवन मानसरोवर के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा सचिन देशवाल तीन ओवर में 17 रन खर्च कर एक विकेट चटकाने में सफल रहे।

Wimbledon 2021: फाइनल में जोकोविक और बेरेटिनी में होगी भिड़ंत

अभिषेक और प्रिंस की तूफानी पारी

108 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी MRG क्लब इलेवन के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 19 गेंदों पर 38 ठोके। जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े। वहीं बल्लेबाज प्रिंस ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 17 गेंदों में 27 रनों बनाए। जिसमें छह चौके शामिल है। ओसियन इलेवन मानसरोवर की टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सारंग रहे। उन्होंने दो ओवर में 19 देकर MRG क्लब के दो विकेट झटके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version