US Open चैंपियन को इस साल मिलेगी कम इनामी राशि, जानिए वजह

0
616
Advertisement

नई दिल्ली। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open) के इस साल के दो सिंगल्स चैंपियन को 2019 की तुलना में 35 प्रतिशत कम इनामी राशि मिलेगी, जबकि टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में इजाफा हुआ है। इस साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति रहेगी, जबकि क्वालीफाइंग राउंड के अलावा मुख्य ड्रॉ के पहले तीन दौर की इनामी राशि में बढ़ोतरी हुई है।

La liga: एटलेटिको की शानदार जीत, लेवांते ने रीयल मैड्रिड से खेला ड्रा

कुल इनामी राशि में किया इजाफा 

कोरोना महामारी की वजह से स्टेडियम में दर्शकों पर पूरा बैन और राजस्व के नुकसान के कारण इनामी राशि में कटौती की गई है। इसके बाद अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की कि वह  US Open की कुल इनामी राशि को बढ़ाकर पांच करोड़ 75 लाख डॉलर कर रहा है जो 2019 के पांच करोड़ 72 लाख डॉलर से कुछ अधिक है।

Tokyo Paralympics आज से, भारत को इन खेलों में पदक की उम्मीद

सिंगल्स खिताब विजेता को मिलेंगे महज 25 लाख डॉलर

पिछले साल कुल इनामी राशि पांच करोड़ 34 लाख डॉलर थी। सिंगल्स खिताब जीतने वालों को पिछले साल के 30 लाख डॉलर की तुलना में इस साल 25 लाख डॉलर मिलेंगे। यह अमेरिकी ओपन में सिंगल्स चैंपियन को 2012 के बाद मिलने वाली सबसे कम इनामी राशि है। तब सिंगल्स चैंपियन को 19 लाख डॉलर मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here