US Open: एंडी मरे टूर्नामेंट से बाहर, मेदवेदेव-ओसाका सहित ये खिलाड़ी अगले दौर में

0
678
Advertisement

नई दिल्ली। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2012 के चैंपियन एंडी मरे तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास से हारकर यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने भी मरे का हौसला बढ़ाया लेकिन यूनान के सिटसिपास ने आखिर में यह मैच 2-6, 7-6 (7), 3-6, 6-3, 6-4 से जीतकर ब्रिटिश खिलाड़ी का वापसी का अभियान रोक दिया। मरे के अलावा 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच भी बाहर हो गए। वहीं, रूसी टेनिस स्टार दानिल मेदवेदेव ने पहले दौर में रिचर्ड गास्केट को 6-4, 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह बनाई।

BCCI ने रणजी ट्रॉफी के लिए किया ग्रुप्स का ऐलान

हालेप-मुगुरूजा ने किया जीत से आगाज

इसके अलावा US Open में विश्व की 13वें नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप और दसवें नंबर की गर्बाइने मुगुरूजा ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में जीत के साथ आगाज किया। चोट के चलते फ्रेंच ओपन और विंबलडन में नहीं खेलने वाली रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने एक घंटे 33 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में इटली की कैमिला को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। अब उनका सामना स्लोवाकिया की क्रिस्टीना कुकोवा से होगा, जिन्होंने अन्न ली को 7-5, 6-1 से हराया। मुगुरूजा ने डोना वेकिस को 7-6, 7-6 से हराया।

Tokyo Paralympics Live: महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारत को झटका

अगले दौर में पहुंची ओसाका 

US Open में मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने वाली दो बार की यूएस ओपन चैंपियन ओसाका ने चेक गणराज्य की मैरी बोजुकोवा को 6-4, 6-1 से परास्त सकारात्मक शुरुआत की। उधर, कैइया केनेपी ने यूलिया पुतिनसेवा को 2-6, 7-6, 6-2 से, अनहेलिना ने मेयर शेरिफ को 4-6, 6-1, 6-1 से और लेलाह अन्नी फर्नांडिज ने अना कोन्हू को 7-6, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्लोएने स्टीफंस ने हमवतन मेडिसन कीज को 6-3, 1-6, 7-6 से मात दी। स्टीफंस ने अपना एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब 2017 में कीज को हराकर यहीं पर जीता था।

Pro Kabaddi 2021: परदीप नरवाल बने सबसे महंगे खिलाड़ी, नीलामी में तोड़ा रिकॉर्ड

रूबलेव और डिएगो ने पार की पहली बाधा

US Open में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन ने रिकॉडर्स बेरेंकिस को 7-5, 6-3, 6-3 से और रूस के आंद्रे रूबलेव इवो कार्लोविक को ?-3, 7-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 7-6, 7-6, 6-1 से शिकस्त देकर तीसरी बार यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे। पीटर ने पांच सेट के मुकाबले में यूगो हम्बर्ट को 1-6, 6-1, 6-2, 5-7, 6-4 से और पहली बार इस ग्रैंड स्लैम में खेल रहे स्पेन के बर्नवे जापाटा मिरालेस ने हमतवन फेलिसियानो लोपेज को 5-7, 7-6, 4-6, 6-3, 6-3 से शिकस्त देकर पहली बार दूसरे दौर में प्रवेश किया।  डान इंवास ने थियागो को 6-3, 6-7, 6-4, 6-1 से, दुसान लाजोविक ने बेइनोट पियरे को 6-3, 7-5, 2-6, 6-4 से और एफ बैगनिस ने तारो डेनियल को 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

जोकोविक की नजरें एक वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने पर

जोकोविक की निगाह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब रिकॉर्ड तोड़ने पर भी टिकी है। वह खिताब जीतते हैं तो रॉड लीवर के बाद एक वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। लीवर ने 1969 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here