Home sports Tennis US Open 2023: जोकोविच की सेमीफाइनल में रिकॉर्ड तोड़ एंट्री, रच दिया...

US Open 2023: जोकोविच की सेमीफाइनल में रिकॉर्ड तोड़ एंट्री, रच दिया इतिहास

0
US Open 2023 Novak Djokovic continues to prove his worth With nearly 47 Grand Slam semifinals, surpasses Roger Federer's record

न्यूयॉर्क। US Open 2023: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 47वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को हराकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोचिव ने फ्रिट्ज को 1-6, 4-6, 4-6 से हराया। यूएस ओपन में जोकोविच ने अन्य कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए है।

US Open 2023: पेगुला को हराकर मेडिसन कीज क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना और एबडेन का भी विजयी अभियान जारी

जोकोविच ने इस बार किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त

इससे पहले जोकोविच के अलावा फेडरर और अगासी भी अपने करियर में 13-13 बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी टेनिस को अलविदा कह चुके हैं। फेडरर ने सितंबर 2022 और अगासी ने सितंबर 2006 में टेनिस से संन्यास लिया था। जोकोविच का यूएस ओपन में यह 17वां अपियरेंस है। US Open 2023 के जरिए 17वीं बार यूएस ओपन खेलने वाले जोकोविच पिछले 16 बार में 12 बार सेमीफाइनल में पहुंचे। नौ बार फाइनल खेले, छह बार फाइनल में हारे, और तीन बार (2011, 2015 और 2018 में) खिताब अपने नाम किया।

China Open Badminton: भारतीय शटलर्स ने किया निराश, सेन-प्रणय और राजावत पहले दौर में ही बाहर

महिला एकल में ओंस, मेडिसन और वोंद्रोयूसोवा भी अंतिम-8 में

बीस साल की झेंग किनवेन ने पिछले साल की उपविजेता ट्यूनीशिया की ओंस जैबुअर को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर US Open 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। तेइसवीं वरीयता की झेंग ने पांचवीं वरीयता की ओंस को बेसलाइन पर अपने आक्रामक खेल से पराजित कर दिया। झेंग की जीत का मतलब है कि पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं चार खिलाडिय़ों में से केवल दूसरी वरीयता की बेलारूसी आर्यना सबालेंका ही खिताब की होड़ में शामिल हैं। सबालेंका अगले हफ्ते महिला टेनिस संघ की रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ी हो जाएंगी।

Asia Cup 2023: आज सुपर 4 का पहला मुकाबला, PAK vs BAN मैच में होगा धमाल

उलटफेर का शिकार हुई स्वियातेक

गत विजेता और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक US Open 2023 के चौथे दौर में बाहर हो गई हैं। अब झेंग की टक्कर सबालेंका और तेरहवें नंबर की दारिया कासातकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी के साथ होगी। अगर झेंग यह मुकाबला भी जीतती हैं तो वह 2014 में सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं चीनी खिलाड़ी पेंग शुई और 2013 में ऐसा करने वालीं ली ना की बराबरी करेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version