US Open 2023: टेनिस की नई महारानी बनी कोको गौफ, जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम, फाइनल में भिड़ेंगे जोकोविच और मेदवेदेव

0
107
US Open 2023 Coco Gauff becomes champion, wins first Grand Slam of her career, Djokovic and Medvedev will face each other in the final
Pic Credit: @usopen
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की कोको गौफ ने बेलारूस के आर्यना सबालेंका को हराकर खिताब जीत लिया है। 19 वर्षीय गौफ ने आर्यना को 2-6, 6-3 और 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैंम खिताब जीता। वे 2017 के बाद यह खिताब जीतने वाली पहली अमरीकी महीला खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2017 में सोलन स्टीफन ने जीता था। दूसरी तरफ, मेंस सिंगल्स के फाइनल में कल सर्बिया के नोवाक जोकोविच और रूस के डेनियल मदवेदेव आमने-सामने होंगे।

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है बाधा, रिजर्व डे पर भी खतरा, देखें पिच का हाल

कोको गौफ की शानदार वापसी

US Open 2023 के खिताबी मुकाबले में कोको गौफ ने इतिहास रच दिया। बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने कोको को पहले सेट में 6-2 से हराया। आर्यना के इस हमले के बाद ऐसा लग रहा था कि, वे अब कोको को बढ़त नहीं बनाने देंगी। लेकिन, विश्व नंबर-6 कोको ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए आर्यना को 6-3 से मात दी। इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में कोको ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आर्यना को 6-2 से पराजित कर अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीत लिया। इससे पहले कोको ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा को 6-4 और 7-5 से हराया था। वहीं, क्वाटरफाइनल में कोको ने लातविया की जेएना ओस्टापेंको को 6-0 और 6-2 से करारी शिकस्त दी थी।

Asia Cup 2023: भारत और पाक के बीच महामुकबला आज; कोलंबो में 90% बारिश, कोहली रच सकते है इतिहास

मेंस सिंगल्स फाइनल में भिड़ेंगे जोकोविच और मेदवेदेव

US Open 2023 में कल सोमवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच और रूस के डेनियल मेदवेदेव एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। विश्व नंबर-2 नोवाक ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका के बेन शेल्टन को 6-3, 6-2 और 7(7)-64 से हराया था। तीन बार के यूएस ओपन विजेता जोकोविच इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुँचे हैं। वहीं, रूस के डेनीयल मेदवेदेव ने अपने सेमीफाइनल मैच में स्पेन के डिफेंडिंग चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज को हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। विश्व नंबर-3 ने कार्लोस को बेहद रोमांचक मुकाबले में 7(7)-6(3), 6-1, 3-6 और 6-3 से पराजित किया था। मेदवेदेव ने 2021 में पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here