Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है बाधा, रिजर्व डे पर भी खतरा, देखें पिच का हाल

430
Advertisement

कोलोंबो। Asia Cup 2023 में बारिश एक नई परेशानी बनकर सामने आई हैं। सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले अहम मुकाबले में बारिश दोनों देशों के क्रिकेट प्रमियों के लिए सबसे बड़ी निराशा लेकर आने वाली है, क्योंकि आज के दिन कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे भी रखा गया है। लेकिन, उस दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई वेदर रिपोर्ट के अनुसार कल से कोलंबो में पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे, विभाग ने मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। हालांकि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए सुपर-4 के दूसरे मैच में पूरे मैच में मौसम साफ देखा गया था।

Asia Cup 2023: भारत और पाक के बीच महामुकबला आज; कोलंबो में 90% बारिश, कोहली रच सकते है इतिहास

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। Asia Cup 2023 में पिछले शनिवार को खेला गए भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिये गए थे। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। जिसमें ईशान ने 82 रन तथा उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह भारत का 44वां वन-डे मैच था, जिसे रद्द किया गया। मैच रद्द होने के पीछे सबसे अहम कारण बारिश ही रही है।

AUS vs SA 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 123 रन से दी करारी शिकस्त, वॉर्नर और लबुशेन ने जड़े शतक

कैसी है कोलंबो की पिच ?

Asia Cup 2023 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने होंगे। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए बेहद फायदेमंद है। ये पिच टूर्नामेंट की अब तक की सबसे धीमी पिच बताई जा रही है। यहां सबसे अधिक स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलेगा, स्पिन अनुकूल होने की वजह से आज तीखी टर्न देखने को मिल सकती है। कल बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यहां रन बनाने में काफी परेशानी देखी गई थी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply