Tennis : Sania Mirza ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- 2022 मेरा आखिरी सीजन होगा

0
1655
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में शिकस्त के बाद सन्यास का ऐलान कर दिया। हार के बाद सानिया मिर्जा ने घोषणा की है कि 2022 दौरे पर उनका आखिरी सीजन होगा और वह वास्तव में उसे पूरा करना चाहती हैं।

Ind vs SA 1st ODI LIVE : बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, मलान 6 रन बनाकर OUT

यह मेरा आखिरी सीजन-सानिया

Sania Mirza ने कहा, ”मैंने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं इसे सप्ताह दर सप्ताह ले रही हूं, मुझे यकीन नहीं है कि मैं इस सीजन तक रह सकती हूं, लेकिन मैं ऐसा करना चाहती हूं। ” बता दें कि सानिया मिर्जा बुधवार को अपने पहले दौर के मैच गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में महिला युगल के पहले दौर से बाहर हो गई हैं।

Australian Open: रोहन बोपन्ना और रोजर वेसलिन की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में मिली शिकस्त

Sania Mirza और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक स्लावानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7(5) से हार गईं। किचनोक आज लय में नहीं थी और उन्होंने कई सहज गलतियां कीं।

SL vs ZIM: बेकार गया कप्तान दसुन शनाका का शतक, जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दी शिकस्त

अब मिश्रित युगल में खेलेंगी सानिया

Sania Mirza अब मिश्रित युगल में अपना भाग्य आजमाएंगी। उन्होंने सानिया ने अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाई है। भारत के चार खिलाड़ियों ने एकल क्वॉलिफायर्स में हिस्सा लिया था, लेकिन उनमें से कोई भी मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाया।

Sania Mirzaका करियर

Sania Mirza 2003 से पेशेवर टेनिस खेल रही हैं। हैदराबादी टेनिस खिलाड़ी को खेलते हुए 19 साल हो गए हैं। वह डबल्स में पूर्व नंबर 1 स्थान पर रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। मिर्जा का एक सिंगल करियर भी काफी शानदार रहा है। वह 2007 के मध्य में विश्व में रैंकिंग के मामले में 27वें नंबर पर थी। इसने उन्हें भारत की अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला खिलाड़ी बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here