Home Cricket BBL: पाकिस्तानी गेंदबाज हसनैन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध, हुई शिकायत 

BBL: पाकिस्तानी गेंदबाज हसनैन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध, हुई शिकायत 

0

नई दिल्ली।  पाकिस्तान के फास्ट बॉलर मोहम्मद हसनैन इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हैं। हसनैन के बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े किए गए हैं और इसके लिए शिकायत भी की गई है। अब हसनैन को लाहौर के ICC से मान्यता प्राप्त बायोनैकेनिक्स लैब में टेस्ट से गुजरना होगा। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की गाइडलाइन्स के अनुसार यह टेस्ट ब्रिसबेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में होना था, लेकिन कोविड-19 रिस्ट्रिक्शन के चलते वह ब्रिसबेन नहीं जा सकते हैं और ऐसे में उन्हें लाहौर लौटना होगा।

Pro kabaddi league में आज दो मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे तेलुगू टाइटंस को टक्कर

अब लाहौर में हसनैन का होगा टेस्ट

जानकार सूत्रों के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की गाइडलाइन्स के अनुसार यदि किसी गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया जाता है, तो 14 दिनों के अंदर उसे टेस्ट से गुजरना होता है। अब लाहौर में हसनैन का टेस्ट होगा, लेकिन रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी भेजी जाएगी। सिडनी थंडर के लिए पांच मैच खेलने वाले 21 वर्षीय हसनैन का लाहौर स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स लैब में भी टेस्ट होगा।

CORONA के कारण ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की वनडे और टी-20 सीरीज तीसरी बार रद्द 

हसनैन ने पाकिस्तान के लिए खेले अब तक आठ वनडे

कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में एक बार 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले हसनैन ने पाकिस्तान की तरफ से अब तक आठ वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्हें बीबीएल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद की जगह चुना गया था। उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट लिए हैं।

Tata Steel chess: विदित ने दानिल दुबोव को शिकस्त देकर बनाई एकल बढ़त

वनडे में अंपायर इरासमस लगाएंगे सेंचुरी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में फील्ड अंपायर मारियास इरासमस होंगे। अंपायर के रूप में यह इरासमस का 100वां वनडे होगा और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक 57 वर्षीय इरासमस बोलैंड पार्क में मैदान पर उतरते ही रूडी कर्ट्जन और डेविड ओरचार्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version