CORONA के कारण ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की वनडे और टी-20 सीरीज तीसरी बार रद्द 

0
154
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना (CORONA ) के वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण  न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चैपल-हैडली वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच को रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में 30 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। पहला वनडे 30 जनवरी, दूसरा 2 फरवरी और तीसरा मैच 5 फरवरी को खेला जाना था। इसके अलावा 8 फरवरी को एक टी-20 मैच भी खेलना था।

Pro kabaddi league: पटना पायरेट्स को शिकस्त देकर शीर्ष पर पहुंची दबंग दिल्ली

10 दिन का क्वारेंटाइन किया है अनिवार्य

न्यूजीलैंड सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लौटने वाले सभी लोगों के लिए 10 दिन का क्वारेंटाइन अनिवार्य कर दिया है। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे और टी-20 मैच को रद्द करने का फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया है।

Dope Case में फंसा नामी थ्रोअर, SAI ने राष्ट्रीय शिविर से किया बाहर

CORONA के कारण तीसरी बार दौरा रद्द

CORONAकी वजह से तीसरी बार न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करना पड़ा है। इससे पहले 2020 मार्च में वनडे सीरीज खेली जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। फिर इसे 2021 में जनवरी और फरवरी में खेला जाना था, लेकिन फिर कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से स्थगित कर 2022 में कर दिया गया था।

Ind vs SA ODI Series : पहले मैच के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

10 दिन के क्वारैंटाइन से नहीं मिली छूट

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि ओमिक्रॉन के वजह से न्यूजीलैंड सरकार ने देश में लौटने वाले सभी लोगों के लिए 10 दिन का क्वारैंटाइन अनिवार्य कर दिया है, खिलाड़ियों के क्वारैंटाइन अवधि में छूट देने की अपील की गई थी, जिसे अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद इस दौरे को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here