Tennis : दो साल बाद पेरिस में वापसी करेंगे Roger Federer

0
857
Advertisement

नई दिल्ली। विश्व के दिग्गज टेनिस (Tennis) खिलाडी रोजर फेडरर (Roger Federer) दो साल बाद एक बार फिर फ्रेंच ओपन में वापसी करने को तैयार हैं। घुटने की चोट की वजह से करीब 13 माह तक कोर्ट से दूर रहने के बाद उन्होंने मार्च में दोहा ओपन में वापसी की थी।

Ministry of Sports का निर्णय : 7 राज्यों में खुलेंगे 143 खेलो इंडिया केंद्र

 रोलां गैरां की तैयारियों में जुटे फेडरर

इसके एक माह के ब्रेक के बाद रोजर फेडरर ने पिछले सप्ताह जिनेवा ओपन में वापसी की थी और पहले ही मुकाबले में हार गए थे। अब वह 30 मई से शुरू होने वाले रोलां गैरां की तैयारियों में जुट हुए हैं। वह अंतिम बार पेरिस में 2019 में खेले थे जहां सेमीफाइनल में उन्हें 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल से हार का सामना करना पड़ा था।

Cricket : विराट और रोहित ने की बबल में एंट्री, क्वारैंटाइन शुरू

कभी रास नहीं आया रोलां गैंरा 

हालांकि उन्हें रोलां गैरां कभी रास नहीं आया। वह सिर्फ एक बार यहां 2009 में चैंपियन बने हैं जबकि चार बार फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।  स्विट्जरलैंड के फेडरर ने 22 साल पहले 17 वर्ष की उम्र में इसी बजरी पर अपने करियर का पहला बड़ा मुकाबला खेला था और वह मुख्य दौर में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी पैट्रिक राफ्टर के खिलाफ पहला सेट 7-5 से जीतने के बाद वह अगले तीनों सेट 3-6, 0-6, 2-6 से हार गए थे। लेकिन अपने खेल से उन्होंने बता दिया था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। उन्हें रौलां गैरां का चैंपियन बनने के लिए 10 साल इंतजार करना पड़ा।

CORONA नियमों का किया उल्लंघन तो इस गेंदबाज को किया PSL से बाहर

आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं रोजर फेडरर  

इस बीच वह 13 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके थे। इसके अगले 11 साल में फेडरर सिर्फ एक बार 2011 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे पर ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।इस दौरान चार बार  वर्ष 2016 से 2020 तक इस टूर्नामेंट शिरकत नहीं की। यह एकमात्र ग्रैंड स्लैम हैं जिसमें फेडरर सबसे ज्यादा बार अनुपस्थित रहें। उन्हाेंने रिकॉर्ड आठ बार विंबलडन जीता है और इसमें कभी गैरहाजिर नहीं रहे। ऑस्ट्रेलियन ओपन (2021) एक बार तो यूएस ओपन (2016, 2020) में दो बार नहीं खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here