Home sports Tennis Srpska Open: अपने ही हमवतन साथी दुसान लाजोविक से हारे नोवाक जोकोविक

Srpska Open: अपने ही हमवतन साथी दुसान लाजोविक से हारे नोवाक जोकोविक

0
Srpska Open Novak Djokovic lost to his own compatriot Dusan Lajovic latest sports news in hindi
Pic Credit: @TennisTV

नई दिल्ली। 2023 में पहली बार आयोजित किये जा रहे टेनिस टूर्नामेंट Srpska Open में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को उन्ही के हमवतन साथी दुसान लाजोविक ने क्वाटर फाइनल मुकाबले में 6-4 और 78-66 से हरा दिया है। सेमीफाइनल में पहुँचे लाजोविक का अगला मुकाबला उन्हीं के एक और हमवतन साथी मिओमिर केकमानोविक के साथ होगा। मिट्टी(क्ले) कोर्ट पर खेले जाने वाले Srpska Open की शुरुआत इसी वर्ष से की गई है। इसे एटीपी टूर-250 सीरीज टूर्नामेंट के रूप में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट को बंजा लुका, बोस्निया और हर्जेगोविना में आयोजित किया गया है।

IPL 2023: जीत के बाद भी CSK जहां की तहां, अंकतालिका में नहीं मिला फायदा

दुसान ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

बेंजा लूका में खेले गए Srpska Open के इस मुकाबले में सर्बिया के जोकोविक और लाजोविक के बीच दर्शकों को बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। 22 बार के ग्रेंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविक के इस उलटफेर के शिकार होने का कारण दुसान का शानदार प्रदर्शन था। बेहद चौंका देने वाले प्रदर्शन से दुसान ने मैच के पहले सेट में नोवाक को 6-4 से हराया था। जिसके बाद उनके पलटवार के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, दूसरे सेट में भी दूसान ने जोकोविक को कड़ी टक्कर देकर वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

IPL 2023: डबल हेडर का दूसरा मुकाबला, दमदार मुंबई का सामना करेगी पंजाब

Srpska Open में रोमांच से भरपूर दूसरे सेट में पूर्व विश्व नंबर-23 दूसान ने सभी को चौकाते हुए जोकोविक को 7(8)-6(6) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने इस जीत के विषय में कहा कि “यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है, भावनाएं बहुत मिली हुई हैं। क्योंकि, मैं यहां होम टाउन के सामने खेल रहा हूं और मैं नोले के खिलाफ भी खेल रहा हूं, जो एक अच्छा दोस्त है और वह हमारे देश का हीरो है। उन्हे हराना, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने सोचा भी नहीं था कि, यह संभव होने वाला है”।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version