San Diego Open : आंद्रेई रूबलेव की सेमीफाइनल में कैमरन नोरी से आज होगी टक्कर

0
488
Advertisement

नई दिल्ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त दो खिलाड़ी रूस के आंद्रेई रूबलेव (Andrey Rublev) और नॉर्वे के कास्पर रुड ने पहले सेन डिएगो ओपन टेनिस टूर्नामेंट (San Diego Open) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। शीर्ष वरीय रूबलेव ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में छठे वरीय डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-1, 7-5 से मात दी। रुड ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर पहली बार एटीपी टूर स्तर की हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे।

IPL 2021: राजस्थान और चेन्नई में मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन  

सेमीफाइनल में रूबलेव की टक्कर कैमरन नोरी आज होगी 

San Diego Open के सेमीफाइनल में शनिवार को रूबलेव की भिड़ंत ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगी, जिन्होंने चौथे वरीय कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-1 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे दौर में उलटफेर किया। रुड का सामना ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के गैरवरीय अस्लान कारात्सवे को कड़े मुकाबले में 6-1, 1-6, 6-2 से मात दी।

IND W vs AUS W: एलिसा पैरी ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

पहली बार San Diego Open टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

पुरुष सिंगल्स कैटेगरी में पहली बार San Diego Open टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना की वजह से एशियन टूर्नामेंट के रद्द होने के कारण इसका आयोजन किया जा रहा है। महिला सिंगल्स में अंतिम बार 2015 में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जब यानिना विकमेयर ने यह खिताब अपने नाम किया था। उन्हाेंने फाइनल में निकोला गिब्स को सीधे सेटों में यहां हराया था। स्टेफी ग्राफ 4 बार जबकि मारिया शारापाेवा यहां 2 बार चैंपियन बन चुकी हैं।

 IPL 2021: मुंबई ने दिल्ली को दिया 130 रन का टारगेट

कोरोना की वजह से कई टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं  

कोरोना महामारी की वजह से कई टूर्नामेंट को कैंसिल किए जा चुके है। इसका असर खिलाड़ियों की रैंकिंग पर भी पड़ा है। कई बड़े खिलाड़ी इवेंट में नहीं उतर रहे हैं।  नोवाक जोकोविच अभी दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here