Home sports Tennis Paris Masters: Nadal की 1000वीं जीत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड !

Paris Masters: Nadal की 1000वीं जीत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड !

0
Paris Masters Nadal 1000th win, set world record!latest sports news in hndi

यह उपलब्धि पाने वाले Nadal दुनिया के चौथे टेनिस खिलाड़ी

रिकॉर्ड 15 साल से टॉप-10 में कायम

नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-2 Nadal ने मेन्स सिंगल्स टेनिस के ओपन एरा में 1000 मैच जीत लिए हैं। उन्होंने Paris Masters के सेकंड राउंड में जीत दर्ज कर यह उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। नडाल लगातार 789 हफ्ते से लगभग 15 साल वह टॉप-10 में काबिज हैं। यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर जिमी कॉनर्स के नाम है। उन्होंने 1274 मैच जीते हैं। वहीं वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर 1242 जीत के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पूर्व अमेरिकी खिलाड़ी इवान लेंडल 1068 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

बुमराह का जादू और IPL-13 के फाइनल में पहुंची Mumbai Indians

Nadal ने कहा. मैं बूढ़ा हो चुका हूं

Paris Masters के सेकंड राउंड में नडाल ने हमवतन फेलेसियोनो लोपेज को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया। मैच जीतने के बाद नडाल ने कहा हजार जीत का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं। हजार मैच जीतने के लिए आपका करियर काफी लंबा होना चाहिए। लेकिन मैं बहुत खुश हूं।

जीत से ज्यादा व्यक्तिगत संतुष्टि जरूरी नडाल

Nadal ने कहा कि 34 साल की उम्र में खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, मेरे करियर में काफी परेशानियां आईं, कई बार मुझे चोट से जूझना पड़ा। मैंने अपने करियर में कई सही चीजें कीं, जिन पर मुझे गर्व है। मैच में जीत से ज्यादा व्यक्तिगत संतुष्टि जरूरी है।

Khelo India में दिखेगा जयपुर के खिलाड़ियों का दम

लगभग 15 साल से टॉप-10 में काबिज

2005 में Nadal पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए थे। यह साल उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे पोजिशन पर रहकर समाप्त किया। तब से लेकर अब तक यानी 789 हफ्तों से उनकी रैंकिंग कभी भी टॉप-10 से नीचे नहीं रही है। यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व टेनिस प्लेयर जिमी कॉनर्स के नाम था। वह भी 789 हफ्तों तक टॉप-10 में रहे थे।

सबसे ज्यादा 13 फ्रेंच ओपन खिताब जीते

हाल ही में वर्ल्ड नंबर-2 Nadal ने 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर फेडरर के सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से हराया था। यह मुकाबला 2 घंटे 41 मिनट तक चला। इसके अलावा वह 4 यूएस ओपन 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2 विंबलडन सहित कुल 20 ग्रैंड स्लेम खिताब भी जीत चुके हैं।

हार्दिक और ईशान की आतिशबाजी, Mumbai Indians ने छुआ 200 रनों का आंकड़ा

15 साल की उम्र में पहला मैच जीता था

Nadal ने अपना सबसे पहला मैच 2002 में रेमन डेलगैडो को हराकर जीता था। उस वक्त नडाल की उम्र महज 15 साल थी। रेमन की रैंकिंग उस वक्त वर्ल्ड नंबर-81 थी। वहीं, नडाल उस वक्त टॉप-100 में भी नहीं थे। नडाल ने अपना पहला टाइटल 2004 में सोपोट पोलैंड में जीता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version