Home sports Tennis Naomi Osaka ने की खेल से ब्रेक लेने की घोषणा, जानिए वजह 

Naomi Osaka ने की खेल से ब्रेक लेने की घोषणा, जानिए वजह 

0

नई दिल्ली। दुनिया की नंबर 3 खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने एक बड़ा फैसला किया है। यूएस ओपन (US Open) के तीसरे दौर में कनाडा की 18 साल की लीला फर्नांडिज से नाओमी ओसाका को शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार से वे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं और उन्होंने साफ कर दिया कि वे इस खेल से फिलहाल ब्रेक ले रही हैं। यूएस ओपन में मिली हार के बाद नाओमी ओसाका ने कहा कि उन्हें नहीं पता वह कब अपना अगला मैच खेलेंगी। इतना ही नहीं, यूएस ओपन में पराजित होने के बाद उन्होंने अपना रैकेट भी तोड़ दिया था।

Tokyo Paralympics: Badminton.. कृष्णा नागर ने दिलाया भारत को पांचवा गोल्ड

लीला ने ओसाका को दी मात 

23 वर्षीय Naomi Osaka यूएस ओपन में इस वर्ष गत विजेता के रूप में उतरी थीं, लेकिन लीला फर्नांडिज ने उन्हें 5-7, 7-6(2), 6-4 से मात देकर उनका अभियान समाप्त कर दिया। ओसाका मुकाबले के बाद कहा, “हाल के दिनों में जब मैं जीत जाती हूं तो मुझे अच्छा महसूस नहीं होता। मुझे राहत मिलती है, लेकिन जब मैं हारती हूं तो दुखी हो जाती हूं। मुझे नहीं लगता यह सामान्य है।” डब्ल्यूटीएटेनिस डॉट कॉम ने लिखा, जब यूएस ओपन के माडरेटर ने प्रेस कान्फ्रेंस समाप्त करने की पेशकश की, तो ओसाका ने मना कर दिया।

Tokyo Paralympics: समापन समारोह में गोल्डन गर्ल अवनि थामेंगी तिरंगा

मैं कुछ समय के लिए खेलने से ब्रेक लेने जा रही हूं- ओसाका

Naomi Osaka ने कहा, “यह बयां करना बहुत मुश्किल है। मूल रूप से मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस बिंदु पर एक तरह की हूं जहां मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि मैं क्या करना चाहती हूं और मैं ईमानदारी से नहीं जानती कि मैं अपना अगला टेनिस मैच कब खेलने जा रही हूं। मुझे लगता है कि मैं कुछ समय के लिए खेलने से ब्रेक लेने जा रही हूं।” नाओमी ओसाका इस साल मई में मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर फ्रेंच ओपन से हट गई थीं। इसके बाद वह विंबलडन में भी नहीं खेली थीं और उन्होंने जुलाई मे टोक्यो ओलंपिक से वापसी की थी।

Tokyo Paralympics: Badminton..नोएडा के DM सुहास ने जीता सिल्वर, भारत को 18वां मेडल दिलाया

ओलंपिक के बाद यूएस ओपन Naomi Osaka का दूसरा टूर्नामेंट

टोक्यो ओलंपिक के बाद यूएस ओपन Naomi Osaka का दूसरा टूर्नामेंट है। इससे पहले वह दो सप्ताह पहले वेस्टर्न एंड सर्दन ओपन में उतरी थीं। हालांकि, अगला मैच वे कब और किस टूर्नामेंट में खेलेंगी। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। उधर, खेल के दिग्गजों ने नाओमी ओसाका के इस फैसले का समर्थन किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version