नडाल Italian Open से बाहर, Djokovic सेमीफाइनल में

908
Advertisement

Italian Open में जबरदस्त उलटफेर

नई दिल्ली। गत चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल को Italian Open टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को करारी हार झेलकर बाहर हो जाना पड़ा, जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के Novac Djokovic ने कड़े संघर्ष में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले और Italian Open के नौ बार के चैंपियन नडाल को आठवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन ने 6-2,7-5 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल पिछले सप्ताह समाप्त हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में नहीं खेले थे और कोरोना के कारण लम्बे समय तक कोर्ट से बाहर रहने का उन्हें खामियाजा उठाना पड़ा।

नडाल ने इससे पहले श्वाट्र्जमैन के खिलाफ सभी नौ मुकाबले जीते थे, लेकिन 10वें मुकाबले में उन्हें लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा। श्वाट्र्जमैन का Italian Open सेमीफाइनल में मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव से होगा। श्वाट्र्जमैन का यह दूसरा एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल है। वह पिछले वर्ष भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Novac Djokovic और नडाल 35 मास्टर्स 1000 खिताब के साथ एक बराबरी पर हैं। 33 वषीर्य जोकोविच का सेमीफाइनल में मुकाबला नार्वे के केस्पर रुड से होगा। रुड ने चौथी वरीयता प्राप्त इटली के मातेओ बेरेटिनी को 4-6, 6- 3, 7-6 (5) से हराया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply