Home sports Tennis AUS Open 2022 के दूसरे दौर में पहुंचे नडाल और बार्टी 

AUS Open 2022 के दूसरे दौर में पहुंचे नडाल और बार्टी 

0

नई दिल्ली। राफेल नडाल और महिलाओं में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आसान जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (AUS Open 2022) के तीसरे दौर में प्रवेश किया। बार्टी ने रॉड लेवर एरिना पर विश्व में 142वीं रैंकिंग की लूसिया ब्रोनजेटी को आसानी से 6-1, 6-1 से हरा दिया। वह लगातार छठे वर्ष इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। बार्टी ने पिछले 48 गेम से अपनी सर्विस नहीं गंवाई है।

BBL में Glen Maxwell का धमाका, 64 गेंद में ठोके 154 रन

बार्टी का अगला मुकाबला कैमिला जियोर्गी से होगा

पहले दौर में केवल एक गेम गंवाने वाली बार्टी का अगला मुकाबला इटली कैमिला जियोर्गी से होगा, जिन्होंने चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा को 6-2, 7-6 से हराया। पुरुष वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने जर्मनी के क्वालीफायर यानिक हांफमैन को 6-2, 6-3, 6-4 से परास्त किया। नडाल के पास तीसरे सेट के नौवें गेम में हांफमैन की सर्विस पर दो मैच प्वाइंट थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए।  इसके बाद अगले गेम में भी अपनी सर्विस पर उनके पास दो मैच प्वाइंट थे। हाफमैन के फोरहैंड बाहर मार देने से नडाल से दो घंटे 42 मिनट तक चला यह मैच अपने नाम किया।

BBL : Cameron Boyce ने चार गेंदों में 4 विकेट चटकाकर रचा इतिहास

केसमानोविच भी तीसरे दौर में पहुंचे 

नडाल को ब्रेक प्वाइंट के 16 मौके मिले जिनमें से चार में उन्होंने अंक बनाए। दो बार उनके खिलाफ भी ब्रेक प्वाइंट के मौके आए जिन्हें उन्होंने बचा दिया।नडाल तथा रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के नाम पर पुरुष एकल में 20 खिताब का रिकॉर्ड है। फेडरर चोटिल होने जबकि जोकोविक निर्वासित किए जाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल रहे हैं। सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच भी अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6 (7), 7-5, 7-6 (8) से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए है। केसमानोविच को शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार पहले दौर में हमवतन जोकोविक से भिड़ना था।

Tennis : Sania Mirza ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- 2022 मेरा आखिरी सीजन होगा

इन खिलाड़ियों ने भी हासिल की जीत 

दूसरे दौर के अन्य मैचों में 23वीं वरीयता प्राप्त रेली ओपेल्का ने डोमिनिक कोएफ़र पर 6-4, 6-3, 7-6 (4) से, 19वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बुस्टा ने टैलन ग्रिक्सपुर को 6-3, 6-7 (6), 7-6 (3), 3-6, 6-4 से और 31वें नंबर के कार्लोस अल्कराज ने डुसान लाजोविच को 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी। कनाडा के 14वीं वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव को दक्षिण कोरिया के सुन वू क्वान के खिलाफ 7-6 (6), 6-7 (3), 6-7 (6), 7-5, 6-2 से जीत दर्ज करने में पांच सेट तक जूझना पड़ा।  यह मैच चार घंटे 25 मिनट तक चला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version