Home Cricket BBL में Glen Maxwell का धमाका, 64 गेंद में ठोके 154 रन

BBL में Glen Maxwell का धमाका, 64 गेंद में ठोके 154 रन

0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने बिग बैश लीग 2021-22 (BBL) सीजन के अपने अंतिम मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर धमाल मचा दिया। उन्होंने बुधवार को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 64 गेंदों में 154 रन बनाए। मैक्सवेल ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

BBL : Cameron Boyce ने चार गेंदों में 4 विकेट चटकाकर रचा इतिहास

मेलबर्न स्टार्स ने बनाए 273 रन

Glen Maxwell की धमाकेदार पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 273 रन बनाए। मैक्सवेल ने 154 रन बनाने के लिए 22 चौके और चार छक्के जड़े। इस दमदार पारी के साथ ही उन्होंने बिग बैश लीग के इतिहास में एक बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 273 का स्कोर बीबीएल इतिहास में सबसे अधिक टीम टोटल है और प्रारूप के इतिहास में एक टी20 मैच में किसी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे हाईएस्ट स्कोर है।

Tennis : Sania Mirza ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- 2022 मेरा आखिरी सीजन होगा

IPL में Glen Maxwell बन सकते हैं कप्तान

आईपीएल में Glen Maxwell रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल है। विराट कोहली के IPL की कप्तानी छोड़ने के बाद 2022 के आगामी सत्र के लिए उनको टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। आईपीएल 2021 में RCB ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 14.25 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 पारियों में 144.10 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए थे। 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में मैक्सवेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।

BBL: पाकिस्तानी गेंदबाज हसनैन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध, हुई शिकायत 

ओपनर बन कर आए थे Glen Maxwell

Glen Maxwell मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे और वो नाबाद पवेलियन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 273 रन ठोके जो कि बिग बैश लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version