Home sports Tennis Miami Open: फाइनल में बार्टी, 13 महीने बाद Osaka की पहली हार

Miami Open: फाइनल में बार्टी, 13 महीने बाद Osaka की पहली हार

0

Miami Open से बाहर हुईं Naomi Osaka

नई दिल्ली। वहीं दूसरी तरफ दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी Miami Open के फाइनल में पहुंच गई हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन Naomi Osaka को बड़ा झटका लगा है। मारिया सकारी ने उन्हें सीधे सेटों में शिकस्त देकर मियामी ओपन टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। यह पिछले 13 महीनों में ओसाका की पहली हार है। ओसाका फरवरी 2020 में अपना आखिरी मैच हारी थीं। लेकिन अब मियामी ओपन में मिली हार के साथ ही ओसाका का 23 मैचों से चला आ रहा विजयी सफर भी थम गया है।

दुनिया में 23वीं वरीयता प्राप्त यूनानी खिलाड़ी मारिया सकारी ने Naomi Osaka को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हराकर धमाका कर दिया। इस हार के बाद अब ओसाका का दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी बनने का सपना फिर अटक गया है। क्योंकि नंबर 1 एश्ले बार्टी Miami Open के फाइनल में जगह बना चुकी हैं। अगले दौर में सकारी कनाडा की 8वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बियांका से भिड़ेंगी।

Miami Open के फाइनल में एश्ले बार्टी 

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी Miami Open के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में बार्टी ने विश्व की नंबर 5 वरीय यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना को सीधे सेटों में 6-3 से 6-3 से मात दी। यह लगातार दूसरा साल है जबकि बार्टी मियामी ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। मियामी ओपन के पहले ही मैच में बार्टी उलटफेर का शिकार होते-होते बची थीं। जबकि क्वालिफायर क्रिस्टीना कुकोवा के खिलाफ उन्हें मैच प्वाइंट बचाने की नौबत आ पड़ी थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी फाॅर्म में वापसी की और अब फाइनल में जगह बना ली है।

ब्राजील में कोरोना का कहर, Rio Open टेनिस टूर्नामेंट रद्द

पहली बार सेमीफाइनल में सिनर

पुरूष सिंगल्स में इटली के युवा खिलाड़ी यानिक सिनर पहली बार किसी एटीपी स्तर के Miami Open के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने क्वाटर फाइनल में 32वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सांद्र बुबलिक को 7-6, 6-4 से मात दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version