Home Cricket Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती

Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती

0

Sachin Tendulkar ने Corona पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की सलाह से लिया फैसला

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar 27 मार्च को Corona पॉजिटिव पाए गए थे, अब उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। खुद तेंदुलकर ने ट्वीट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

Miami Open: फाइनल में बार्टी, 13 महीने बाद Osaka की पहली हार

डॉक्टर्स की सलाह से लिया फैसला

Sachin Tendulkar  ने ट्वीट किया, ‘आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के रूप में, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है। ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें।’ उनके अस्पताल में भर्ती होने के समाचार मिलते ही दुनिया भर में फैले सचिन के फैंस परेशान हो गए। और अब ‘क्रिकेट के भगवान’ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है। ‘भारत रत्न’ को ट्विटर पर लोगों का प्यार मिल रहा है। पूर्व क्रिकेटर्स भी चिंता जता रहे हैं।

ब्राजील में कोरोना का कहर, Rio Open टेनिस टूर्नामेंट रद्द

Corona संक्रमित होने की जानकारी भी सचिन ने सोशल मीडिया पर दी थी 

मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने Corona संक्रमित पाए जाने बाद  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी।

T20 series : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से रौंदा

सचिन ने खुद को कर रखा था होम क्वारैंटीन

ट्विटर पर जानकारी देते हुए Sachin Tendulkar ने लिखा था कि, ‘मैं लगातार कोरोना टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे कोरोना गाइडलाइन की पालना भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को होम क्वारैंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मेरा और विभिन्न देशों में लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version