अब फरवरी 2022 में आयोजित होगा Rio Open
नई दिल्ली। ब्राजील में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण Rio Open 2021 टेनिस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उनका कहना है कि ब्राजील में कोरोना के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। ऐसे में रियो ओपन का आयोजन अब 2021 में नहीं किया जाएगा। इसे अब फरवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा।
Due to the continued uncertainty surrounding the coronavirus pandemic, the Rio Open will not take place in 2021. The 8th edition of the biggest tennis tournament in South America will now be held in February 2022.
— Rio Open (@RioOpenOficial) April 1, 2021
आखिरी एटीपी रियो फाइनल 23 फरवरी 2020 को हुआ था। इसके तुरंत बाद ही ब्राजील में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। कोरोना के कारण ब्राजील में अभी तक करीब 3.20 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। और इस महामारी से मौतों के मामले में ब्राजील दुनिया में सिर्फ अमेरिका से ही पीछे हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना का नया स्ट्रेन ब्राजील में फिर कहर बरपा रहा है। मार्च महीने में ही इस दक्षिण अमेरिकी देश में कोरोना से करीब 66 हजार मौतें हो चुकी हैं।
T20 series : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से रौंदा
लिहाजा ऐसे भयावह माहौल में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Rio Open टेनिस टूर्नामेंट को रद्द करने का निर्णय लिया गया। आयोजकों के अनुसार अब यह टूर्नामेंट (Rio Open) अगले साल फरवरी में आयोजित किया जाएगा। तारीखों का ऐलान बाद में होगा। रियो ओपन दक्षिण अमेरिका में टेनिस का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है।
MRG Cricket League: रीगल क्रिकेट एकेडमी ने मारी बाजी
रोजर फेडरर बने स्विटजरलैंड टूरिज्म के ब्रांड एम्बेसडर
दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर नई भूमिका में नजर आएंगे। 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर ने इसकी जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। फेडरर को स्विटजरलैंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले फेडरर ने स्विस नेशनल टूरिजम बोर्ड के साथ लंबे समय का करार किया है। उनका टूरिज्स बोर्ड के साथ जुड़ने का मकसद देश में पर्यटन को बढ़ावा देना है।
Very excited to team up with @MySwitzerland_e and officially present my home country 🇨🇭🎾 https://t.co/m4Re9NmSfx #IneedSwitzerland #paidpartnership pic.twitter.com/7rwICmyc2D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 29, 2021
अब रोजर फेडरर स्विटजरलैंड टूरिज्म के साथ मिलकर वैश्विक तौर पर देश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर काम करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में पर्यटन के क्षेत्र में इसका व्यापक असर पड़ा है। स्विटजरलैंड टूरिज्म के कार्यकारी अधिकारी मार्टिन निगेदर के मुताबिक, देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोजर फेडरर उचित व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि देश और उसकी प्रकृति ने रोजर फेडरर के करियर में बेहतरीन योगदान दिया है।