ATP CUP: ड्रा जारी, टाॅप सीड सर्बिया ग्रुप ए में

0
899
Advertisement

एक से पांच फरवरी तक होगा ATP CUP का आयोजन

मेलबर्न। एक फरवरी से शुरू हो रहे ATP CUP के दूसरे सत्र के लिए ग्रुप्स का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टूर्नामेंट खेलने वाली 12 देशों की टीमों को 4 ग्रुप्स में बांटा गया है। टूर्नामेंट का औपचारिक ड्रा आज निकाला गया। एटीपी कप के बाद दुनिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर Australian Open 2021 में खेलते दिखाई देंगे।

nbsp;

वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच के नेतृत्व में टाॅप सीड सर्बिया की टीम को ATP CUP के ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप की दो अन्य टीमें जर्मनी और कनाडा होंगी। राफेल नडाल की अगुवाई में सेकंड सीड स्पेन की टीम ग्रुप बी में है। जहां उसे ग्रीस और ऑस्ट्रेलिया से टक्कर मिलेगी।

वर्ल्ड नंबर 3 डोमिनिक थिएम की अगुवाई में ऑस्ट्रिया की टीम ATP CUP के ग्रुप सी का हिस्सा होगी। जहां उसे इटली और फ्रांस की टीम से टक्कर मिलेगी। जबकि ग्रुप डी में डेनियल मेदवेदेव की गुवाई में रूस की टीम अर्जेंटीना और जापान से मुकाबला करेगी। इस साल एटीपी कप में हर देश की टीम के 4 खिलाड़ी मैदान में होंगे। जिन्हें दो सिंगल और एक डबल्स मैच में टीम की अगुवाई करनी होगी।

Afghanistan vs Ireland: इस खिलाड़ी ने डेब्यू वनडे में ही ठोक दिया शतक

एक फरवरी से शुरू हो रहे ATP CUP में गत चैंपियन नोवाक जोकोविक और उप विजेता राफेल नडाल एक बार फिर खिताब के लिए जोर आजमाइश करते दिखाई देंगे। दोनों दिग्गज एक बार फिर इस टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रहे हैं। हालांकि इस बार प्रारूप में किए गए बदलाव के कारण अमेरिकी टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।

गत वर्ष ATP CUP का फाइनल सिडनी में खेला गया था। जिसमें जोकोविक की अगुवाई में सर्बिया की टीम ने राफेल नडाल की स्पेनिश टीम को 2-1 से हराकर पहले एटीपी कप खिताब पर कब्जा जमाया था। पिछली बार इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन इस बार इनकी संख्या घटकर 12 रह गई है। ATP CUP का आयोजन एक से 5 फरवरी के बीच मेलबर्न पार्क में किया जाएगा।

ऐसा रहेगा ATP CUP का फॉर्मेट

कोरोना के कारण इस साल पूरी प्रतियोगिता डब्ल्यूटीए और एटीपी टूर्नामेंटों के साथ मेलबर्न पार्क में ही खेली जाएगी। इसके बाद यहीं पर साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन होगा।

ATP CUP के प्रत्येक ग्रुप में टीमें राउंड रोबिन आधार पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। एटीपी कप में प्रत्येक टीम के शीर्ष खिलाड़ी के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। इसमें भाग लेने वाले अन्य देशों में सर्बिया, स्पेन, ऑस्ट्रिया, रूस, यूनान, जर्मनी, अर्जेटीना, इटली, जापान, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here