French Open 2022: महामुकाबला जीते Rafael Nadal, वर्ल्ड नं. 1 जोकोविच बाहर

700
Pic Credit: Twitter/@rolandgarros
Advertisement

दिल्ली। Rafael Nadal: वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की फ्रेंच ओपन (French Open 2022) से विदाई हो गई है। ग्रैंड स्लैम के सबसे हाई प्रोफाइल मैच में पूर्व चैंपियन राफेल नडाल ने जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (7-4) से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस जीत के साथ ही राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

नडाल और जोकोविच के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले को फ्रेंच ओपन 2022 का सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा था। और दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच खेला भी उसी अंदाज में है। यह बात अलग है कि इस मैच में जाकोविच को फेवरेट माना जा रहा था लेकिन नडाल भारी पड़े। मैच में मुकाबले में नडाल ने पहले ही सेट में जाकोविच को 6-2 से गंवाया। दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-4 से जीत दर्ज कर मुकाबले में वापसी की। लेकिन इसके बाद नडाल ने अगले दो सेट लगातार जीतकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।

IPL 2022: ये है सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

क्या कहते हैं आंकड़े

Rafael Nadal और जोकोविच के बीच अभी तक 59 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 30 जोकोविच और 29 नडाल ने जीते हैं। अगर नडाल के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 13 फ्रेंच ओपन, 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 विंबलडन ओपन और 4 यूएस ओपन जीते हैं। इस साल की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब से की है। वहीं, 2020 में आखिरी बार उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था।

दूसरी तरफ जोकोविच 21वें ग्रैंड स्लैम जीतकर नडाल की बराबरी करने का सपना टूट गया है। वर्ल्ड नंबर वन जोकोविच अब तक 20 ग्रैंड स्लैम में 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 बार फ्रेंच ओपन, 6 बार विंबलडन ओपन और 3 बार US ओपन का खिताब जीत चुके हैं। हालांकि, नडाल ने उनका 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply